भारतीय टीम इस समय पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुकाबले बेहतर स्थिति में चल रही है। लेकिन, उनके मुख्य खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली (Virat Kohli) आउट होकर पवेलियन में लौट चुके है। लंच का खेल शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोहली क्रीज पर अच्छे दिखाई दे रहे थे।
हालांकि, विराट कोहली का विकेट लेने के लिए मेहमान कंगारू टीम बेईमानी पर उतर आई। ऑस्ट्रेलिया खेमे की इस हरकत की वजह से किंग कोहली (Virat Kohli) 12 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवां चुके है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कंगारू टीम ने Virat Kohli को बेईमानी से किया आउट
टीम इंडिया लंच से पहले 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन पर खेल रही थी। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) नाबाद लंच के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटे। कोहली इस दौरान क्रीज पर अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। इसी बीच जब दोनो बल्लेबाज दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ रहे थे। तभी ऑस्ट्रेलिया टीम का पूरा खेमा कोहली को आउट करने का षडयंत्र रच रहा था।
इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल, लंच के बाद कोहली केवल एक ही गेंद सके। वह दूसरे सेशन की पहली गेंद पर ही मर्फी का शिकार हो गए। उनका कैच विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी ने बेहत चुस्ती और फुर्ती से लपका। लेकिन, इसी बीच पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बेईमानी का आरोप लग रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टीव स्मिथ समेत टीम के अन्य कंगारू खिलाड़ी उनके बल्ले के साथ कुछ छेड़छाड़ कर रहे है। इसके बाद कोहली का यह विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम को सवालो- निशानो के घेरे में खड़ा कर रहे है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1623944872117022721
Virat Kohli ने किया निराश
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से पिछले तीन सालो से रन नहीं बना पा रहे है। वहीं उनका शतक भी टेस्ट क्रिकेट में इतने साल पहले ही आया था। इससे पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचो की सीरीज में भी अपने बल्ले से एक फिफ्टी तक नहीं मार पाए थे। इसी बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में किंग कोहली का बल्ले से एक बार फिर शांत दिखे। उन्होंने 26 गेंदो का सामना करते हुए महज 12 रन की निराशाजनक पारी खेली।