REPORTS: Steve Smith फिर से बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान, कई चयनकर्ताओं ने किया सपोर्ट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
विवाद में फंसे क्रिकेटर के समर्थन में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज Chris Rogers, जनता से की ये गुजारिश

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर लगातार खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते शनिवार ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी के मजबूत दावेदारों में से वो एक रहे. चयनकर्ताओं ने कथित तौर पर पूर्व कप्तान को मेजबानी की कमान सौंपने का प्रस्ताव देश के क्रिकेट बोर्ड को भेजा है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दोबारा से कप्तान बनाए जाने को लेकर कई दिग्गज भी सपोर्ट कर रहे हैं. क्या है इससे संबंधित पूरी खबर जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...

कौन हो सकता है ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का नया कप्तान

Steve Smith

दरअसल टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि उप-कप्तान पैट कमिंस इस बड़े पद के लिए रस में सबसे आगे हैं. लेकिन, टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके स्मिथ भी इस दौड़ में बने हुए हैं. पेन ने कुछ साल पहले एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील फोटो और भद्दे मैसेज भेजे थे जो मामला अब लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस पर दुख जताते हुए शुक्रवार को कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

साल 2018 की बात है जब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़खानी करने के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बैन कर दिया गया था और उनी जगह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी टिम पेन को सौंपी गई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन ने शनिवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, ''ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो उस भूमिका के लिए उपलब्ध हैं. पूर्व कप्तान भी उनमें से एक हैं.''

इस खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में चयनकर्ता

Steve Smith captain

फिलहाल अभी ऐसी भी अटकलें जारी हैं कि नेशनल टीम के सीनियर सिलेक्टर स्मिथ को कप्तान नियुक्त करने के पक्ष में हैं. 'एसईएन डॉट कॉम डॉट एयू' ने 'हेराल्ड सन' के हवाले से छाफी गई एक रिपोर्ट में बताया,

''यह समझा जाता है कि चयनकर्ता पूर्व कप्तान को फिर से टीम की मेजबानी सौंपने के पक्ष में हैं. उन्होंने इसकी मंजूरी के लिए बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा है.''

इस बारे में आगे जानतारी देते हुए उन्होंने ये भी कहा, ''इस मामले में कमिंस का पलड़ा ज्यादा भारी है और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है.'' यदि कमिंस कप्तान बनते है तो 1956 में रे लिंडवाल के बाद टीम की कप्तानी करने वाले वो पहले तेज गेंदबाज होंगे. लिंडवाल ने एक मैच में टीम का नेतृत्व किया था.

pat cummins steve smith tim paine