चैन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैम्पियन बनाने वाले कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) अगले साल द हंड्रेड में एक नई टीम साउदर्न ब्रेव के कोच के रूप में कार्यभार संभाल सकते है। इसके साथ-साथ वह सीएसके के भी कोच पद पर बने रहेंगे। बता दें कि द हड्रेड अगस्त से सिंतंबर के बीच खेली जाती है।
वहीं आईपीएल 2023 अप्रेल से मई के बीच खेला जाएगा। जिसके चलते फ्लेमिंग सीएके और साउदर्न ब्रेव दोनो का पदभार संभालेंगे। इससे पहले साउदर्न ब्रेव के हेड कोच के रूप में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टीम के लिए काम किया है। लेकिन, मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी ने उनपर विश्वास जताते हुए ग्लोबल परफॉर्मेंस हेड बनाया है।
Stephen Fleming की बड़ी जिम्मेदारी
साल 2023 में इग्लैंड की घरेलू लीग द हंड्रेड खेली जानी है। जिसके लिए साउदर्न ब्रेव की टीम ने अपनी तैयारियां करना शुरू कर दिया है। चैन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैम्पियन बनाने वाले मुख्य कोच स्टीवन फ्लैमिंग (Stephen Fleming) की भूमिका बढ़ने वाली है। वह अगले साल साउदर्न ब्रेव के मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल हो सकते है।
हालांकि, इस बात की अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, एक हफ्ते के भीतर साउदर्न ब्रेव टीम मैनेजमेंट इस बात की घोषणा कर सकता है। इससे पहले इस टीम का कर्यभार कोच महेला जयवर्धने संभाल रहे थे। मुंबई की फैंचाइजी ने उनपर एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। जिसके चलते उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है।
Stephen Fleming कीवी खिलाड़ियो को कर सकते हैं रिटेन
द हण्ड्रेड के अगले सीजन में कई सारे कीवी खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल अगस्त महीने के आखिर में द हण्ड्रेड का रोमांच थमते ही न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में सफेद बॉल सीरीज भी खेलनी है। जिस वजह से वह सीधे यानी जो खिलाड़ी 2022 में इंटरनेशनल कोन्ट्रेक्ट के चलते मैच नहीं खेल सके थे।
वो 2023 में खेलते दिख सकते हैं। ऐसे खिलाड़ियों में फिन एलन बड़ा नाम है। उनके अलावा डेवोन कॉनवे, मार्टिन गप्टिल जैसे खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हो सकते है। बात करे फ्लैमिंग की तो वह न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है। जिस वजह से उन्हें पता होगा कि कौन-सा खिलाड़ी टीम के लिए अहम भूमिका अदा कर सकता है।