हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान, पंजाब के खिलाफ नहीं खेलेंगे ये 2 बड़े खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Stephen Fleming-IPL

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत आरसीबी की टीम ने जीत के साथ की थी. इस सीजन का दूसरा मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में सीएसके शुरूआत गेंदबाजी के तौर पर बेहद खराब रही. इस सीजन का दूसरा मैच चेन्नई 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले ही चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने लुंगी नगीडी (Lungi Ngidi) और जेसन बेहरेनडॉर्फ को लेकर बड़ा बयान दिया है.

चेन्नई के लिए दूसरे मैच में भी गेंदबाजी तौर पर खड़ी हुई समस्या

Stephen Fleming

दरअसल बेहरेनडॉर्फ को सीएसके ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत से पहले ही जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया है. इस साल हुए ऑक्शन 2021 में बेहरेनडॉर्फ पर किसी भी टीम ने दांव नहीं खेला था और वो अनसोल्ड रह गए थे. लेकिन जोश हेजलवुड ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपनी फिटनेस बनाए रखने को लेकर इस लीग में हिस्सा लेने से मना कर दिया था.

इसके बाद बेहरेनडॉर्फ को सीएसके ने अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ने की जानकारी दी थी. दिल्ली के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ना जेसन बेहरेनडॉर्फ मौजूद थे और न ही लुंगी नगीडी की मौजूदगी थी. क्योंकि हाल ही में वो साउथ अफ्रीका से भारत पहुंचने के बाद क्वारंटीन में हैं. ऐसे में अब कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी दूसरा मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे.

पंजाब के खिलाफ नगीडी और बेहरेनडॉर्फ नहीं होंगे मौजूद- स्टीफन

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि,

‘नगीडी पहले मैच में भी उपलब्ध नहीं थे और वह दूसरे मैच से पहले टीम से नहीं जुड़ेगा. ऐसे में जोश हेजलवुड का टीम के लिए उपलब्ध न होना बड़ा झटका है.'

आगे इसी सिलसिले में बातचीत करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) कहा कि,

‘जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff )अभी तक चेन्नई कैंप से नहीं जुड़े हैं. इसलिए गेंदबाजी विभाग में हमारे पास विकल्प काफी कम हैं. इसलिए अभी हमारी नजरें भारतीय गेंदबाजों पर टिकी हैं और हमारे पास अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के रूप में सैम करन हैं.'

बीसीसीआई के एसओपी से गुजर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी

publive-image

इसके साथ ही कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अपने बयान में यह साफतौर पर स्पष्ट कर दिया है कि, नगीडी (Lungi Ngidi) और  बेहरेनडॉर्फ पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले टीम के दूसरे मुकाबले में भी नहीं उपलब्ध होंगे.

क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी बीसीसीआई की ओर से कोरोना को लेकर बनाए गए एसओपी नियम से गुजर रहे हैं. ऐसे में चेन्नई के सामने दूसरे मुकाबले में भी गेंदबाजी के तौर पर बड़ी समस्या खड़ी होते दिखाई दे रही है.

स्टीफन फ्लेमिंग लुंगी नगीडी आईपीएल 2021 सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स