IPL 2022: पिछले साल ही धोनी ने कप्तानी छोड़ने का बना लिया था मन, कोच Fleming ने किया खुलासा

Published - 27 Mar 2022, 10:27 AM

IPL 2022 CSK Captaincny MS Dhoni Ravindra Jadeja Stephen fleming

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन शुरू हो चुका है और सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बड़ा खुलासा किया है. इस साल महेंद्र सिंह धोनी बतौर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. उनकी जगह रवींद्र जडेजा को चेन्नई टीम की कमान सौंपी गई है. लेकिन, इस सीजन के आगाज से पहले एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने वाले फैंस पर फैंस को भी हैरानी हो रही है. लेकिन, Stephen Fleming ने खुलासा किया है कि ये फैसला अचानक का नहीं है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ खुलासा किया है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

पिछले साल ही धोनी ने कप्तानी छोड़ने का बना लिया था मन

 Stephen Fleming on Dhoni Left CSK Cataincy

दरअसल सीएसके के हेड कोच का कहना है कि धोनी ने आईपीएल 2021 के दौरान ही कप्तानी छोड़ने की बातचीत की थी. इसके बाद सीएसके की मेजबानी का छोड़ने का निर्णय उन्हीं पर छोड़ दिया गया था. इस बारे में फ्लेमिंग ने आईपीएल 2022 के पहले मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. आईपीएल 2022 के शुरूआती मुकाबले में ही सीएसके को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. जिसे पिछले साल फाइनल में हराकर चेन्नई ने चौथा खिताब जीता था.

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, हमने इस बारे में बात की थी. इस बारे में एमएस ने मुझसे पिछले सीजन के दौरान बात की थी. टाइमिंग का फैसला उसे ही लेना था. धोनी ने चेन्नई के लिए 12 सीजन में मेजबानी की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम को 4 बार चैंपियन भी बनाया है. वहीं 5 बार सीएसके उपविजेता भी रही.

काफी लंबे सालों से एक साथ खेल रहे हैं धोनी-जड्डू

Ravindra Jadega-MS Dhoni

दरअसल 24 मार्च धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थीं कि उन्होंने अचानक ये फैसला क्यों किया. लेकिन, स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के बयान से ये बात स्पष्ट हो गई है. 24 मार्च को ही सीएसके टीम ने कप्तानी की बागडोर अपने भरोसेमंद खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को सौंपी थी. जडेजा 2012 से इस फ्रेंचाईजी का हिस्सा हैं और टीम की जीत में कई बार संकटमोचन बनकर उभरे हैं.

सीएसके की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि धोनी टीम के साथ इस सीजन और आगे भी बने रहेंगे. एमएस धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत से सीएसके का हिस्सा रहे. 2016 और 2017 में जब इस टीम पर बैन लगाया गया था तभी कैप्टन कूल इस टीम से अलग हुए थे. लेकिन, दोबारा से टीम की वापसी के साथ वो इससे जुड़ गए थे. वहीं जडेजा की बात करें तो वो लंबे समय से इस टीम के लिए खेल रहे हैं.

सीएसके की कप्तानी में बदलाव आसानी से हुआ

 Stephen Fleming

इतना ही नहीं स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बताया कि धोनी से जडेजा को कप्तानी मिलने का बदलाव काफी आसान रहा. इस बारे में उन्होंने कहा,

‘यह फैसला किया गया था कि आईपीएल के दौरान जडेजा को बिना किसी दबाव के मौका दिया जाएगा. टीम के जरिए एन श्रीनिवासन को यह जानकारी दे दी गई थी. इसलिए हमने पूरी तरह से इस बारे में बात की. यहां कप्तानी में बदलाव हुआ है. लेकिन, इस काम को अच्छी तरह से अंजाम दिया गया है.’

Tagged:

MS Dhoni csk MS Dhoni left CSK Captaincy stephen fleming