New Update
Rahul Dravid: टी20 विश्व कप 2024 के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच के रुप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. टी 20 विश्व कप 2021 के बाद भारतीय टीम के कोच बने राहुल का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2023 तक ही था लेकिन टी 20 विश्व कप तक उनका कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था.
अब बीसीसीआई उन्हें एक्सटेंशन नहीं देगी. नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जून में होने वाले टी 20 विश्व कप के दौरान ही भारतीय टीम को नया हेड कोच मिल जाएगा. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बतौर कोच रिप्लेस करने की दौड़ में सीएसके का एक दिग्गज काफी आगे चल रहा है.
Rahul Dravid को रिप्लेस कर सकता है ये दिग्गज
- भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को रिप्लेस करने की दौड़ में सबसे आगे सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का नाम चल रहा है.
- रिपोर्टों के मुताबिक फ्लेमिंग के बतौर सीएसके कोच काम से बीसीसीआई संतुष्ट है और इसी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच के रुप में कार्यकाल दिया जा सकता है.
- फ्लेमिंग के काम करने का तरीका उन्हें इस पद के लिए बेहतरीन विकल्प बना रहा है. वे लो प्रोफाइल रहना और बयानबाजी से हटकर काम पर फोकस करना पसंद करते हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लंबे अनुभव के साथ ही बतौर कोच भी उनके पास 1 दशक से ज्यादा का अनुभव है.
- भारत में लंबे समय से काम करने की वजह से उनके पास भारतीय पिचों की अच्छी जानकारी होने के साथ खिलाड़ियों के साथ तालमेल भी अच्छा है. इस वजह से बोर्ड उनमें रुचि दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी से भी बड़ा मास्टरमाइंड है ये भारतीय खिलाड़ी, हारी हुई टीम को चैंपियन बनाने का रखता है दम
कोचिंग का लंबा अनुभव
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बतौर कोच रिप्लेस करने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) द्रविड़ के समकालिन खिलाड़ी रहे हैं और लंबे समय से कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हैं.
- फ्लेमिंग 2009 से सीएसके के कोच हैं और अपनी कोचिंग में 5 बार टीम को आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं. पिछले 16 सीजन में सबसे ज्यादा आईपीएल प्लेऑफ खेलने वाली टीम रही है. इसका क्रेडिट फ्लेमिंग को जाता है.
- बेहद शांत रहते हुए उन्होंने सफलता पूर्वक अपने काम को अंजाम दिया है. भारत से बाहर होने वाली टी 20 लीग में सीएसके की फ्रेंचाइजी में भी वे कोचिंग करते हैं. इसके अलावा 2015 से 2019 तक मेलबर्न स्चार्स के भी कोच रहे हैं.
कब तक होगा नए कोच का कार्यकाल?
- बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2027 तक होगा.
- इसका अर्थ यह हुआ कि अगले कोच का कार्यकाल लगभग 3.5 साल का होगा. नए कोच के साथ ही भारतीय टीम अगला वनडे विश्व कप खेलेगी.