भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया। मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत मिली। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 194 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। मैच में दोनों टीमें के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत कुल 10 रिकार्ड बने।
मैच में बने कुल 10 रिकार्ड
1. मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर यह दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। इससे पहले सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के ही नाम है। भारतीय टीम ने साल 2016 के दौरान सिडनी के मैदान पर ही टी-20 में 198 रन का टारगेट चेज किया था।
2. भारतीय टीम ने सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही पिछले 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 ट्रॉफी जीतने के रिकार्ड को बरकरार रखा। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज हरी थी।
3. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी सीरीज पर कब्जा जमाया। दोनों टीम के बीच कुल 9 सीरीज खेली गई, 4 सीरीज भारत ने जीता, 2 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली, जबकि 3 टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी।
4. टी-20 मैचों में टीम इंडिया की विदेशी धरती पर यह लगातार 10वीं जीत थी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर 3 और न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 जीते थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम ने लगातार 2 मैच जीते।
5. दूसरे टी-20 मैच में शिखर धवन ने 52 रन की पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने अपने टी-20 करियर की 11वीं फिफ्टी लगाई।
6. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही शिखर धवन इंटरनेशनल टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 1641 रन बनाए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। रैना ने 78 टी-20 मैचों में 1605 रन बनाए हैं।
7. एरॉन फिंच की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम कप्तानी संभाल रहे मैथ्यू वेड ने मैच के दौरान अपने टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाए।
8. दूसरे टी-20 में एक विकेट झटकते ही युजवेंद्र चहल ने टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली। चहल ने 44 और बुमराह ने 50 टी-20 इंटरनेशनल में 59-59 विकेट लिए हैं।
9. भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 10 टी-20 मैच जीतने के साथ ही पाकिस्तान के लगातार 9 टी-20 मैच जीतने के रिकार्ड को तोड़ लिया। जुलाई 2018 से नवंबर 2018 तक पाकिस्तान टीम ने लगातार 9 टी-20 मैच जीते।