1 साल में हीरो से जीरो बन गया ये खिलाड़ी, दांव पर लग गया करियर, माना जाता था सबसे बड़ा मैच विनर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
1 साल में हीरो से जीरो बन गया Team India का ये खिलाड़ी, दांव पर लग गया करियर, माना जाता था सबसे बड़ा मैच विनर

Team India: आईपीएल 2024 अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस सीज़न कई नए खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और जलवा बिखेरा. आईपीएल 2023 में कमाल करने वाले खिलाड़ियों का इस सीजन दबदबा देखनो को नहीं मिला. कई खिलाड़ी ऐसे रहें, जिन्होंने पिछले सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन इस सीज़न फिसड्डी साबित हुए. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी का जिसने आईपीएल 2023 में भौकाल काटा. लेकिन आईपीएल 2024 में ये खिलाड़ी हीरो से जीरो बन गया.

हीरो से ज़ीरो बना Team India का ये खिलाड़ी

  • हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill)की. जिन्होंने इस सीज़न अपनी औसतन बल्लेबाज़ी से निराश किया.
  • गिल ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाया था. लेकिन बारी जब आईपीएल 2024 में रन बनाने की आई तो वे खासा प्रभावित नहीं कर सके.
  • औसतन प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 से भी बाहर होना पड़ा. टीम इंडिया में उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया गया. ऐसा माना जा रहा है कि गिल एक साल से अर्श से फर्श पर आ गए.

आईपीएल 2024 में गिल का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में गिल ने अपने बल्ले के अलावा कप्तानी से भी निराश किया. शुरुआती कुछ मैच में तो गिल बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे थे और उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारियां नहीं निकल रही थी.
  • सीज़न के बीच में उन्होंने अपने बल्ले से रन बनाना शुरू किया. इस सीज़न खेले गए 12 पारियों में गिल ने 38 की औसत के साथ 426 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी, जिसमें 2 अर्धशतक के अलावा 1 शतक शामिल है.

पिछले साल ऑरेंज कैप पर जमाया था कब्ज़ा

  • इस सीजन केवल एक ही अर्धशतक जमाने वाले गिल ने पिछले सीज़न 3 शतक अपने नाम करते हुए ऑंरेज कैप पर कब्ज़ा जमाया था.
  • उनके आस पास भी कोई बल्लेबाज़ मौजूद नहीं था. गिल ने खेले गए 17 मैच में 59.33 की औसत के साथ 890 रनों को अपने नाम किया है. जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: “औरतों को घर में कैद करें”, पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने महिलाओं के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, अब जमकर हो रही फजीहत

team india shubman gill IPL 2023 IPL 2024