ऋषभ पंत से लेकर केएल राहुल तक,,, वर्ल्ड कप 2019 के बाद से इन 11 खिलाड़ियों ने नंबर-4 की बल्लेबाजी, जानिए किसके आंकड़े हैं शानदार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India: वर्ल्ड कप 2019 के बाद से इन 11 खिलाड़ियों ने नंबर-4 की बल्लेबाजी, जानिए किसके आंकड़े हैं शानदार

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त-सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप खेलना है. दोनों ही टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम की घोषणा होने वाली है. टीम की घोषणा से पूर्व भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए परेशानी से ये है कि नंबर 4 पर कौन सा खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए उतरेगा.

कप्तान ये मान चुके हैं कि युवराज सिंह के बाद चौथे नंबर पर कोई भी बल्लेबाज खुद को स्थापित नहीं कर पाया है.  2019 विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) अबतक इस पोजीशन पर 11 खिलाड़ियो को आजमा चुकी है लेकिन एशिया कप और विश्व कप में इस नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा इस पर अब भी सस्पेंस कायम है.

इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया मौका

Rishabh Pant Rishabh Pant

2019 विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) वनडे फॉर्मेट में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, के एल राहुल, विराट कोहली, मनीष पांडे, अक्षऱ पटेल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को आजमा चुकी है लेकिन अभी तक चौथे नंबर पर कोई भी बल्लेबाज उस तरह कब्जा नहीं जमा सका है जिस तरह विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर जमाया है.

श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड सबसे अच्छा

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

चौथे नंबर पर 2019 के बाद से जितने बल्लेबाजों को टीम इंडिया (Team India) ने आजमाया है उसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन श्रेयस अय्यर का रहा है. 2019 के बाद से खेले 20 वनडे मैचों में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 47.35 की औसत और 2 शतक तथा 5 अर्धशतक के साथ 805 रन बनाए हैं.

श्रेयस टीम इंडिया के चौथे नंबर के बल्लेबाज की तलाश पूरी कर चुके थे लेकिन वे मार्च 2023 के बाद से इंजरी की वजह से कोई अंतराष्ट्रीय या घरेलू मैच नहीं खेल पाए हैं. एशिया कप या फिर विश्व कप में उनके खेलने पर भी संशय है. इसलिए टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है.

इन्हें दी जा सकती है जिम्मेदारी

KL Rahul KL Rahul

एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर के फिट न होने की स्थिति में टीम इंडिया (Team India) के एल राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकती है. के एल राहुल भी अभी इंजर्ड हैं लेकिन उनके एशिया कप 2023 से पहले फिट हो जाने की उम्मीद है. राहुल ने 3 वनडे मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है और 63 की औसत से 189 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन होंगे बाहर! तो इस फ्लॉप खिलाड़ी पर फूटेगा हार्दिक का गुस्सा, चौथे T20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

team india asia cup 2023 World Cup 2023