IPL FINAL: दिल्ली बनाएगी चेन्नई को चैम्पियन इतिहास है गवाह, साथ ही बनेंगे कई शानदार रिकॉर्ड
Published - 27 May 2018, 05:15 AM

क्रिकेट के महापर्व आईपीएल का आज सबसे अहम दिन है और वानखेड़े में खिताबी जंग होनी है. तो वहीं इतिहास कहता है कि, दिल्ली ही आज चेन्नई को आईपीएल का चैम्पियन बनाएगी. इस बात को सुनकर आपको जोर का झटका लगा होगा और आप सोंच रहे होंगे की दिल्ली तो आईपीएल से बाहर हो गई है तो फिर कैसे वह चेन्नई को चैम्पियन बनाएगी. आइये आपको बताते हैं कुछ दिलचस्प आकड़े और मजेदार रिकॉर्ड जो बयान करते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ही खिताब जीतेगी.
गैरतलब है कि, आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला वानखेड़े खेला जाना है जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी जंग होगी. एमएस धोनी की अगुआई में चेन्नई ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अब खिताबी जंग के लिए मुकाबला होना है. ऐसे में कुछ दिलचस्प आकड़े सामने आये हैं जो बताते हैं कि, दिल्ली और चेन्नई में ख़ास कनेक्शन है.
एमएस धोनी और चेन्नई के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड
वानखेड़े में आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला होना है जिसमे देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम बाजी मारती है. लेकिन आपको बता दें की मुकाबला कोई भी जीते एमएस धोनी और चेन्नई बेहद शानदार रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. जी हां चेन्नई आईपीएल फाइनल में 9 बार हिस्सा बनी है जिसमे 7 मैचों में फाइनल खेला है. इसके साथ ही धोनी बतौर कप्तान 8वीं बार आईपीएल फाइनल खेलेंगे.
इसमें दिलचस्प यह है कि, धोनी ने अब तक खेले गए सभी 11 सीजन में आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और 7 बार चेन्नई और एक बार पुणे की तरफ से फाइनल मुकाबला खेला है.
सबसे दिलचस्प और गजब संयोग
आईपीएल सीजन-11 में एमएस धोनी की चेन्नई अंकतालिका में 2 नंबर पर रही है और आकड़े कहते हैं कि, जो भी टीम अंकतालिका में 2 नंबर पर रही है उसने ही मुकाबले अपने नाम किया है. यह संयोंग 10 सीजन में 5 बार देखने को मिला है.
दिल्ली बनायेगी चेन्नई को आईपीएल चैम्पियन
जी हां यह सबसे मजेदार बात है जिसको सुनकर कई लोगों की नींद उड़ जाएगी. दिल्ली आईपीएल से बाहर हो चुकी है लेकिन आप सोंच रहे होंगे की कैसे वह चेन्नई को चैम्पियन बनाएगी. दरअसल अबतक खेले गए आईपीएल के 10 सीजन में यह देखने को मिला है कि, दिल्ली डेयरडेविल्स जब अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही है, तो उस समय दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ही आईपीएल का खिताब जीती है.
यह गजब का संयोग अब तक 3 बार हो चुका है...
2011- चेन्नई
2013- मुंबई
2014- कोलकाता
2018- ?