AUSvsIND, STATS: पिंक बॉल टेस्ट में बने कुल 13 रिकॉर्ड्स, भारतीय टीम ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

Published - 19 Dec 2020, 10:41 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मैच एडिलेड के मैदान पर खेला गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत 8 विकेट से मैच को जीत लिया। भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट खोकर मैच जीत गई। दोनों टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बदौलत पहले टेस्ट मैच में कुल 13 रिकार्ड बने। हम उन सभी रिकार्ड के बारे में जिक्र करेंगे।

मैच में बने 13 बड़े रिकार्ड

1. पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर भारत के खिलाफ यह 44वीं टेस्ट जीत दर्ज की।

2. टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतने के बाद कोहली ने आज तक एक भी मैच नहीं हारे थे। यह कोहली की अपनी कप्तानी में मिली यह पहली हार थी।

3. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अब तक खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में अब तक एक मैच भी नहीं हारी। ऑस्ट्रेलिया टीम का यह 8 डे नाइट टेस्ट मैच था, टीम ने सभी मैच जीते।

4. भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 36 रन बनाकर आउट हो गई। यह भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर है।

5. विराट कोहली से इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया, साल 2008 के बाद ऐसा पहली बार ऐसा हुआ।

6. मयंक अग्रवाल भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, मयंक ने इस उपलब्धि को 19 पारी में हासिल किया। इससे पहले विनोद कांबली 14 पारी एवं पुजारा 18 पारी में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

7. टेस्ट क्रिकेट में किसी एक पारी में भारत के 6 बल्लेबाज आउट होने के बाद बने सबसे कम रन

19 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
20 रन बनाम एनजेड, हैदराबाद, 1969
21 रन बनाम एनजेड, मोहाली, 1999

8. मुकाबले में हार के साथ ही भारत को डे-नाईट टेस्ट मैच में पहली हार मिली।

9. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नही कर पाया।

10. पिछले 65 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई टीम 36 रन के भीतर वापस पवेलियन नहीं लौटी। इससे पहले साल 1955 में न्यूजीलैंड महज 26 रन बनाकर आउट हुई थी।

11. भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बिना रन बनाए, अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खो दिए।

12. विराट कोहली ने मैच के पहली पारी में 74 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक था।

13. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने भी पहली पारी में 73 रन की पारी खेली थी, यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 8वां अर्धशतक था।

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई टिम पेन