ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत :ऑस्ट्रेलिया से वनडे मैच जीतने के साथ बने 11 बड़े रिकार्ड

अपनी हार का बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के सीरिज के तीनों मैचो को जीतने का सपना भी तोड़ दिया. मैच को जीतने के साथ शानदार रिकार्ड भी बन गए

author-image
Sumit Gupta
New Update

बीते बुधवार को कैनबरा के स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरिज के तीसरे मैच में 13 रन से विरोधी टीम को शानदार शिकस्त दी है. हालाँकि टीम इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से पिछले दोनों मैच हार गयी थी. लेकिन इस आखिरी सीरिज को जीतकर अपनी हार का बदला लेते हुए भारत ने सीरिज के तीनों मैचो को जीतने का ऑस्ट्रेलिया का सपना भी तोड़ दिया. मैच को जीतने के साथ शानदार रिकार्ड भी बन गए है.क्या है  बड़े रिकार्ड आईये जानते है हमारी इस खास पेशकश में,

इस वनडे मैच में बनाए गए 11 बड़े रिकार्ड पर एक नजर

इंडियन क्रिकेट टीम

  1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ये 53वीं जीत रही.
  2. कप्तान विराट कोहली ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में आज 60वाँ अर्धशतक पूरा किया.
  3. इस मैच में कप्तान द्वारा आज वनडे में 12000 रन बनाने का रिकार्ड पूरा कर लिया गया. इससे पहले दिग्गज खिलाडी सचिन तेंदुलकर द्वारा 12000 रन वनडे मैचो में बनाये गए थे. इसके साथ ही विराट कोहली 12000 रन बनाने वाले दुसरे भारतीय खिलाडी बन गए.    publive-image
  4. विराट कोहली द्वारा साल 2009  से लेकर २०19 लगभग हर साल कम से कम एक शतक तो लगाया ही गया था. लेकिन इस साल एक भी शतक ना लगा पाने के कारण विराट की 11 साल की स्ट्रीक टूट गयी.
  5. इस में मैच मेन ऑफ दा मैच बनने के साथ ही हार्दिक पंड्या ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे करियर का छठवाँ  अर्धशतक लगा लिया.
  6.  76 गेंदों में 92 रन बना कर शानदार पारी के खेलने के साथ ही हार्दिक पंड्या ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे करियर का सर्वश्रेठ स्कोर भी बनाया है.    publive-image
  7. भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वनडे में 232वें डेब्यू करने वाले खिलाडी बन गए टी नटराजन.
  8. ग्लेन मेक्सवेल द्वारा अपने वनडे करियर का आज 22वाँ अर्धशतक पूरा कर लिया गया.
  9. जोश हेजलवुड विराट कोहली को लगातार 4 बार आउट करने वाले पहले खिलाडी बन गए है. बता दे इससे पहले विराट कोहली लगातार 4 बार आउट नहीं हुये है.      publive-image
  10. इस वनडे मैच में रविन्द्र जडेजा द्वारा 50 गेंदों में 66 रन बनाये गए. जिससे उन्होंने अपने वनडे करियर का 14 वाँ अर्धशतक पूरा कर लिया.
  11. हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा ने छठवे विकेट पर 150 रन बनाकर शानदार जोड़ी बनायी. भारतीय क्रिकेट के लिए विदेशी धरती पर छठे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी बन गयी.
हार्दिक पांड्या भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया