संजू सैमसन या ऋषभ पंत, कौन है T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने जाने का सबसे बड़ा दावदार, आंकड़ों से जानिए

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson या ऋषभ पंत, कौन है T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने जाने का सबसे बड़ा दावदार, आंकड़ों से जानिए

Sanju Samson: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. विश्व कप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान अप्रैल के आखिरी या मई के पहले सप्ताह में हो सकता है. टीम के चयन का आधार आईपीएल में प्रदर्शन होगा. इस विश्व कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा इस पर तस्वीर साफ नहीं है.

जो दो बड़े नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं वे संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हैं. जैसा हमने पहले भी कहा है कि विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आधार आईपीएल होगा तोे आईए जानते हैं कि जारी सीजन में इन दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा है और इन दोनों में किसे मौका मिलना चाहिए.

संजू सैमसन (Sanju Samson)

  • आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बतौर कप्तान अपने फैसलों से प्रभावित तो किया ही है.
  • वे विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में भी शानदार रहे हैं. सैमसन ने आरआर की तरफ से सीजन के शुरुआती 4 मैच खेले हैं.
  • 4 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 59.33 की औसत से उन्होंने 178 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.84 रहा है जो बेहतरीन है.
  • संजू ने इस सीजन के पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ नाबाद 82 और फिर आरसीबी के खिलाफ 69 रन की पारी खेली थी.
  • ये दोनों पारियां मुश्किल समय में आई थी और टीम जीती थी. इसलिए इन पारियों के दम पर संजू ने विश्व कप के लिए अपनी संभावना मजबूत की है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

  • लगभग 15 महीने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल से क्रिकेट में वापसी की है. बतौर कप्तान तो वे सफल नहीं रहे हैं.
  • उनकी टीम दिल्ली को 5  में से 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से उन्होंने प्रभावित किया है.
  • 5 मैचों में पंत ने भी 2 अर्धशतक लगाते हुए 30.60 की औसत और 154.54 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 55 रहा है.
  • पंत ने दोनों अर्धशतकीय पारियों के दौरान काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखाया था कि फिटनेस के साथ उन्होंने फॉर्म में भी वापसी कर ली है.
  • उनके इस प्रदर्शन से फैंस और टीम इंडिया मैनेजमेंट भी खुश है. कुछ मीडिया रिपोर्टों में उन्हें टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जाने की संभावना पर भी रिपोर्ट आई है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: BCCI को धोखा देकर इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहा है ये खिलाड़ी, लगा चुका है करोड़ों का चूना

T20 World Cup 2024 में किसे मिलना चाहिए मौका ?

  • आईपीएल 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों का प्रदर्शन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अच्छा रहा है.
  • अब सवाल ये है कि टी 20 विश्व कप में किसे मौका मिलना चाहिए. जब भी किसी टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा होती है तो दो विकेटकीपर की जगह बनानी पड़ती है.
  • विश्व कप 2023 में विकेटकीपिंग केएल राहुल ने की लेकिन टीम इंडिया के साथ टूर्नामेंट में ईशान किशन मौजूद रहे. इसी तरह टी 20 विश्व कप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों की जरुरत पडे़गी.
  • आईपीएल खेल रहे सभी विकेटकीपर बल्लेबाजों में सिर्फ सैमसन और पंत ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से रन निकले हैं और अच्छे स्ट्राइक रेट से निकले हैं.
  • दोनों की बैटिंग में आत्म विश्वास दिखा है और टीम के लिए मैच जीतने का जज्बा दिखा है. इसलिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को विश्व कप में जगह दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- 17 करोड़ी कैमरन ग्रीन पर गिरेगी गाज, तो रिप्लेस करेगा ये तूफ़ानी बल्लेबाज, मुंबई के खिलाफ ऐसी होगी RCB की प्लेइंग-XI

Sanju Samson rishabh pant T20 World Cup 2024 IPL 2024