गिल-ऋतुराज-यशस्वी या रोहित? T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग, आंकड़ों से जानिए सच्चाई
Published - 03 Dec 2023, 10:13 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब तो नहीं जीत सका लेकिन टीम की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं. भारत के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसा बड़ा टूर्नामेंट है, जिसको जीतकर टीम इंडिया 12 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे इस पर चर्चा शुरू हो चुकी है. खासकर सलामी बल्लेबाज को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत की संभावित ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है।
ये दोनों खिलाड़ी T20 World Cup 2024 में करेंगे ओपनिंग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के कंधों पर हो सकती है. आपको बता दें कि अनुमान है कि रोहित शर्मा अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होने वाले इस टूर्नामेंट की कप्तानी कर सकते हैं. इसकी वजह हार्दिक पंड्या की फिटनेस है. मालूम हो कि हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. तब से वह टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेल रहे हैं.मौजूदा समय में भी हार्दिक टीम के साथ नहीं हैं. फिलहाल उनकी वापसी की तारीख सामने नहीं आई है.
रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Jay-Shah-1.jpg)
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं. वही अगर आईपीएल में भी वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं या फिट होने के बाद दोबारा चोटिल हो जाते हैं. क्योंकि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि वह टूर्नामेंट के बीच में चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास कप्तानी का कोई विकल्प नहीं बचा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई जल्द किसी नए खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त नहीं करेगा. हालांकि, सूर्यकुमार यादव का विकल्प टीम मैंगेमनेट के वापस होगा है. लेकिन उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में रोहित शर्मा ही एकमात्र विकल्प बचे हैं.
यशस्वी जयसवाल संभालेंगे रोहित के जोड़ीदार की जिम्मेदारी
अगर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कप्तानी करेंगे तो एक बात तय है वह ओपनर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि इस दौरान उनका जोड़ीदार कौन होगा. फिलहाल ओपनिंग के लिए तीन नाम सबसे आगे हैं. यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमान गिल को एक या दो मौके दिए जा सकते हैं.
जयसवाल और शुभमान गिल को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है. जयसवाल को प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा के साथ मौका मिलने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में शानदार खेल दिखाया है. तीसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा.
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह .
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 Rohit Sharma yashasvi jaiswal