AUSvsIND, STAT REPORT: इस मैच में बने 11 रिकॉर्ड, हार्दिक और रविन्द्र जडेजा ने रच दिया इतिहास
Published - 02 Dec 2020, 01:52 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 वनडे मैचो की सीरीज का तीसरा वनडे मैच कैनबरा के मैदान पर खेला गया। मैच में भारतीय टीम ने 13 रनों से शानदार जीत हासिल करते हुए सम्मान बचा लिया और सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 के अंतर से अपने नाम किया। मैच के दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बदौलत कई रिकार्ड बने। इसी क्रम में हम बात करेंगे 11 ऐसे रिकार्ड के बारे में जो इस मैच के दौरान बने।
मैच के दौरान बने कुल 11 रिकार्ड
1. भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53वीं जीत हासिल की।
2. विराट कोहली ने तीसरे वनडे के दौरान 23 रन बनाते ही अपने वनडे क्रिकेट करियर के 12000 रन पूरे कर लिए हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद 12000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।
3. विराट कोहली ने मैच के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 60वां अर्धशतक लगाया।
4. विराट कोहली इस साल एक भी शतक नहीं लगा पाए, विराट कोहली ने साल 2009 से लेकर साल 2019 तक कम से कम एक शतक जरुर बनाया था।
5. हार्दिक पांड्या ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का छठा अर्धशतक लगाया।
6. हार्दिक ने मैच में अपने क्रिकेट करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया, हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए 76 गेंदों पर 92 रन की नाबाद पारी खेली।
7. मैच में युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन ने डेब्यू किया, वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 232वें खिलाड़ी बने।
8. मैक्सवेल नेमैच में अपने वनडे क्रिकेट करियर का 22वां अर्धशतक बनाया।
9. जोश हेजलवुड ने मैच के दौरान एक बार फिर कोहली को आउट करके पवेलियन भेजा, हेजलवुड, विराट कोहली को लगातार 4 बार आउट करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
10. जडेजा ने मैच के दौरां अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाया, जडेजा ने तीसरे वनडे मैच के दौरान 50 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली।
11. रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 150 रन की नाबाद साझेदारी की।