एशेज: ब्रिसबेन टेस्ट में स्टार्क की खतरनाक बाउंसर से चोटिल होने से बचे जो रूट, बाउंसर देख कर लोगों की आई फ्लिप ह्यूज की याद

Published - 25 Nov 2017, 04:57 PM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मैच बिसबेन में खेला जा रहा हैं. एक तरफ जहाँ इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 302 रन का स्कोर खड़ा किया. वही ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के शतक की दम पर पहली पारी में 26 रन की बढ़त हासिल कर ली हैं. इस टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क के दिन एक बाउंसर की वजह से रूट चोटिल होने से बच गए.

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की बढ़त

आज ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 328 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने 144 की यादगार पारी खेली. वही उनका साथ तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने दिया. कमिंस ने 42 रन रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने स्मिथ का अच्छे साथ देते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली बढ़त हासिल करने में मदद की. उनके अलावा मार्श ने भी स्मिथ का अच्छा साथ दिया. उन्होंने 51 रन बनाए.

इंग्लैंड की शुरुआत रही ख़राब

दूसरी पारी भी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नही रही. टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ कुक सिर्फ 7 रन बना के हेजलवुड का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाने वाले विन्स भी कुछ खास नही कर सके और वो भी हेज़लवुड का शिकार बने. इसके बाद स्टोनमैन और रूट ने टीम को और कोई झटका लगने नही दिया. दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 33 रन पर हैं. वही उनकी बढ़त इस समय 7 रन की हुई है.

रूट चोटिल होने से बचे

पारी के 6.4 ओवर में स्टार्क की गेंद पर एक बाउंसर सीधे जाकर रूट के हेलमेट पर लग गई. जिसके बाद उनके पास स्टार्क और वार्नर आ गए और उनका हाल-चाल पूछने लगे. हालाँकि इस गेंद से वो चोटिल नही हुए. लेकिन उन्हें अपना हेलमेट बदलना पड़ा.

विडियो यहाँ देखें

Tagged:

joe root australia ENGLAND