एशिया कप 2025 से पहले स्टार विकेटकीपर पर लगा डकैती का आरोप, कोर्ट के काटने पड़े चक्कर

Published - 30 Aug 2025, 03:56 PM | Updated - 30 Aug 2025, 04:04 PM

Asia Cup 2025 34

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने वाली सभी 8 टीमें जीत की तैयारी में लगी है। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) खेलने वाली है।

एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही बड़ी खबर सामने आई है। टीम के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी के ऊपर डकैती का गंभीर आरोप लगा है। सिर्फ ये ही नहीं हैरानी की बात ये है कि अब इस स्टार खिलाड़ी को कोर्ट के चक्कर भी कांटने पड़ रहे हैं। कौन है ये विकेटकीपर खिलाड़ी? जानिए....

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 फाइनल में आई बारिश, तो ऐसे निकलेगा मैच का नतीजा, इस टीम को दे दी जायेगी जीत की ट्रॉफी

Asia Cup 2025 से पहले ही स्टार विकेटकीपर पहुंचा कोर्ट

जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित द्वीप पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पापुआ न्यू गिनी टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी किपलिंग डोरिगा (Kiplin Doriga) पर डकैती का आरोप लगा है। जिसकी वजह से उनकी कोर्ट में भी पेशी हुई है। ये मामला 25 अगस्त है। बीते सोमवार को सेंट हेलियर्स इलाके में ये घटना हुई है।

दरअसल, इन दिनों पापुआ न्यू गिनी में क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग खेली जा रही है, जहां पर दूसरे राउंड के मैचों में विकेटकीपर खिलाड़ी किपलिंग दोरिगा को पापुआ न्यू गिनी टीम में जगह मिली थी। इसी मामले के चलते उन्हें बुधवार सुबह किपलिंग डोरिगा को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। इस पेशी में वो दोषी पाए गए थे। जानकारी के मुताबिक, जज ने इस मामले को काफी बहुत गंभीर मानकर इसे रॉयल कोर्ट को भेज दिया है। जहां पर खिलाड़ी की पेशी 28 नवंबर को होगी। इस मामले में अब क्या होता है, इस पर सभी की नजर है।

किपलिंग डोरिगा की बेल याचिका हुई खारिज

पापुआ न्यू गिनी के विकेटीकीपर खिलाड़ी किपलिंग डोरिगा (Kiplin Doriga) की बेल भी कोर्ट ने खारिज कर दी है। जिसके बाद अब उन्हें पापुआ न्यू गिनी पुलिस की हिरासत में रहना होगा। इस मामले को लेकर क्रिकेट पीएनजी ने कहा है कि 'ये खिलाड़ी का निजी मामला है और इसका जर्सी में टीम के अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने टूर्नामेंट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और मैदान के बाहर विवाद के बावजूद टीम के मूल्यों को बनाए रखने पर अपना ध्यान केंद्रित किया'।

साल 2021 और 2024 में विश्वकप में खेल चुके हैं किपलिंग डोरिगा

पापुआ न्यू गिनी के खिलाड़ी किपलिंग डोरिगा दो बार विश्वकप का भी हिस्सा रहे चुके हैं। वो 2021 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 97 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 39 वनडे मैचों में 730 रन और 43 टी20 मैचों में उनके नाम 359 बनाए हैं। वहीं, अगर विकेटकीपिंग स्किल के बारे में बात करें, तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 49 कैच लपकने के साथ 11 स्टंप भी किए हैं।

फॉर्मेटमैचरनस्ट्राइक रेटअर्धशतक
वनडे3973060.984
टी20 4335996.760

Asia Cup 2025 से पहला बदला टीम का सहायक कोच, 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की दी बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

Asia Cup 2025 Papua New Guinea Kiplin Doriga
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

किपलिंग डोरिगा ने अपने देश के लिए 97 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 39 वनडे मैचों में 730 रन और 43 टी20 मैचों में उनके नाम 359 बनाए हैं।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाड़ी किपलिंग डोरिगा दो बार विश्वकप का भी हिस्सा रहे चुके हैं। वो 2021 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।