IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. इस सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल की सबसे मजबूत टीम का चयन कर लिया गया है. इस टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. 15 में से 8 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस आईपीएल टीम की खास बात यह है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को नहीं चुना गया है, जो काफी चौंकाने वाली बात है. इसके अलावा आइए आपको बताते हैं कि किन भारतीयों को टीम में चुना गया है और यह किस तरह की टीम है.
IPL की सबसे मजबूत टीम चुनी गई
दरअसल, हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में 70 पत्रकारों ने आईपीएल (IPL) की सबसे बड़ी टीम चुनी. इस दौरान टीम में 15 खिलाड़ियों सहित कोच की घोषणा की गई। भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जड़ेजा औरजसप्रीत बुमराह शामिल थे.
इस दौरान रोहित शर्मा का चयन नहीं किया गया, जो बेहद चौंकाने वाला फैसला था. आपको बता दें कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित का पिछला आईपीएल कुछ खास नहीं रहा था. इससे पहले भी उनके बल्ले से अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था.
स्टीफन फ्लेमिंग को कोच चुना गया
स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में चुनी गई आईपीएल (IPL) की महान टीम में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, किरण पोलार्ड और सुनील नरेन, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान को चुना गया। गया।
कोच के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स को कोचिंग दे रहे पूर्व कीवी खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग को नियुक्त किया गया. आपको बता दें कि स्टीफन फ्लेमिंग की कोचिंग में सीएसके ने पांच आईपीएल खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की है.
स्टार स्पोर्ट्स ने चुनी IPL की सबसे बेहतरीन टीम
विराट कोहली, डेविड वार्नर, क्रिस गेल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी, युजवेंद्र चहल, राशिद खान, सुनील नरेन, सुरेश रैना, रवींद्र जड़ेजा, एबी डिविलियर्स, लसिथ मलिंगा, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में इस पर्ची खिलाड़ी को मौका देकर रोहित-द्रविड़ ने की बड़ी गलती, अब गलती से भी नहीं देंगे मौका