Best T20 Team 2023: यह साल 2023 का आखिरी महीना है. इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े टूर्नामेंट खेले गए. इनमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी शामिल है. हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने साल की अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम की घोषणा की. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला.वनडे टीम की घोषणा के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने अपनी बेस्ट टी20 टीम 2023 (Best T20 team of 2023)जारी कर दी है. इस दौरान खास बात ये रही कि टीम में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को जगह मिली है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम.
Best T20 team 2023 में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाई जगह
स्टार स्पोर्ट्स ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम 2023 (Best T20 team 2023)में पांच भारतीय खिलाड़ियों को चुना है. बल्लेबाजी में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने अपनी जगह बनाई है. मोहम्मद शमी ने गेंदबाज के तौर पर अपनी जगह बना ली है. आपको बता दें कि इस साल गिल ने सभी फॉर्मेट में रन बनाए हैं.
जयसवाल ने आईपीएल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों के अलावा रिंकू सिंह ने भी 2023 फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. अगर नंबर 1 बल्लेबाज की बात करें तो टी20 में उनका बल्ला हमेशा चला है. अगर शमी की गेंदबाजी की बात करें तो इस पूरे आईपीएल में उनकी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली.
Star Sports picks the T20 team of the year 2023:
Gill, Jaiswal, Maxwell, Suryakumar Yadav, Pooran, Rinku, Imad Wasim, Rashid, Shami, Shaheen, Dorff. pic.twitter.com/Zs9DIIVKe8
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2023
रिटायर खिलाड़ी को मिली जगह
स्टार स्पोर्ट्स ने 2023 की अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम (Best T20 team 2023) में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को शामिल किया है. इनमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम का नाम शामिल है. आपको बता दें कि इमाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन उसके बाद उनका नाम इस टीम में शामिल किया गया है. इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान) और जेसन बेहरेनडॉर्फ (ऑस्ट्रेलिया) का नाम भी टीम में शामिल है.
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई Best T20 team 2023
शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, रिंकू सिंह, इमाद वसीम, राशिद खान, मोहम्मद शमी, शाहीन अफरीदी, जेसन बेहरेनडॉर्फ