LIVE शो के दौरान गौतम गंभीर के पैरों में गिर पड़ा एंकर, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में हुई ये घटना, सामने आई चौंकाने वाली वजह

author-image
Lokesh Sharma
New Update
गौतम गंभीर के पैरों में गिर पड़ा एंकर, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में हुई ये घटना, सामने आई चौंकाने वाली वजह

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की एकदिवसी सीरीज का कल यानी 15 जनवरी को आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 317 रनों की हार थमाई। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने लंकाई टीम को 3-0 के साथ सूपड़ा साफ कर दिया। इस मुकाबले के हीरो रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली।

इसी कड़ी में  2007 और 2011 में टीम इंडिया की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा और कमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक भविष्यावाणी की थी। जो कि सही साबित हुई। जिसके बाद स्टार स्पोर्ट्स के एंकर सुरेन सुंदरम लाइव शो में गंभीर के पैर पड़ते हुए नजर आए। क्या है पूरी घटना आइये जानते हैं।

एंकर ने Gautam Gambhir के सामने टेके घुटने

गौतम गंभीर ने पहले ही कर दी थी भारत के 317 रन से जीतने की भविष्यवाणी, एंकर ने पैरों पर गिरकर माना दिग्गज का लोहा 1

दरअसल, मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली और गिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने निर्धारित 50 ओवरो में 391 रनों को लक्ष्य रखा। भारतीय टीम के द्वारा लक्ष्य खड़ा करने के बाद स्टार स्पोर्टस के एंकर सुरेन सुंदरम ने लाइव शॉ में सभी से विनिंग प्रीडिक्शन मांगी।

इस दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, भारत इस मैच को 300 रनों से जीतेगा और हुआ भी बिल्कुल वही भारत ने यह मुकाबला रिकॉर्ड 317 रनों के बड़े अंतर से जीता। मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच में एंकर सुरेन सुंदरम गौतम गंभीर के सामने जमीन पर सिर झुकाकर देखा गया था।

ऐसा रहा मैच का हाल

अचूक बना विराट कोहली का 15 नंबर टोटका! ऑस्‍ट्रेलिया-अफ्रीका-इंग्‍लैंड- श्रीलंका किसी के पास नहीं है तोड़ - ind vs sl virat kohli hit century on 15 january against sri ...

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मुकाबला केरल के तिरुवंतपुरम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने लंकाई टीम के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्या का पीछा करने उतरी मेहमान टीम महज 73 रनों पर सिमट गई। मेहमान टीम के सभी बल्लेबाज ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। श्रीलंका के बल्लेबाज भारत के गेंदबाजो के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 166 रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। वही इसके अलावा सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद सिराज ने चटके।

Gautam Gambhir Virat Kohli indian cricket team गौतम गंभीर IND vs SL