भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, अब इस इंडियन ब्लड को चयनकर्ताओं ने घर से किया रवाना
Published - 27 Oct 2025, 11:48 AM | Updated - 27 Oct 2025, 11:49 AM
Table of Contents
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इस T20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा के मैदान पर खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले से होगी।
लेकिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम का स्टार खिलाड़ी T20 सीरीज से बाहर हो गया है और एक युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
IND vs AUS T20 सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जंपा T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) T20 सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जंपा निजी कारणों की वजह से T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। जंपा पर्थ में भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी निजी कारण की वजह से नहीं खेल सके थे। अब इस T20 सीरीज से भी वह बाहर हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने एक भारतीय मूल के खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।
भारतीय मूल के खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने दिया मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में एडम जंपा के स्थान पर चयनकर्ताओं ने भारतीय मूल के ऑलराउंडर खिलाड़ी तनवीर संघा को T20 टीम में जगह दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की आधिकारिक तौर पर जानकारी भी दे दी है कि तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ कैनबरा के मैदान पर जुड़ जाएंगे।
भारत से है तनवीर संघा का खास नाता
ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा स्पिन ऑलराउंडर तनवीर संघा की बात की जाए तो उनका जन्म साल 2001 ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। लेकिन उनका भारत से खास रिश्ता रहा है। तनवीर संघा के माता-पिता हिंदुस्तान के हैं। उनके पिता जालंधर के पास के गांव के रहने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले भी खेल चुके हैं तनवीर संघा
भारतीय मूल के ऑलराउंडर खिलाड़ी तनवीर संघा की बात की जाए तो वो इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेल चुके हैं। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्हें खेलने का मौका मिला था। तनवीर संघा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 7 T20 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किये है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20 मुकाबले में तनवीर संघा ने चार ओवर में 31 रन देकर चार सफलता हासिल की थी, जो उनका T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल था।
यह भी पढ़ें : कोच गंभीर और चयनकर्ता अगरकर का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत की उपकप्तानी