एशिया कप 2025 से पहले स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी, 15 सदस्यीय टीम के साथ विदेश के लिए होंगे रवाना

Published - 15 Aug 2025, 02:59 PM | Updated - 15 Aug 2025, 03:08 PM

Star Player Returns Before Asia Cup 2025 Will Leave For Abroad With 15 Member Team 1

Asia Cup 2025: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों में व्यस्त है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 2-2 पर समाप्त किया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भी ये सीरीज काफी रोमांचक रही थी। इंग्लैंड सीरीज ने व्यूअरशिप को तमाम रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ी इंजर्ड भी हुए थे। लेकिन अब एक खिलाड़ी ने वापसी का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले धाकड़ गेंदबाज ने अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है। आगामी सीरीज के लिए ये खिलाड़ी अपनी टीम के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढे़ं- पृथ्वी शॉ पर बोर्ड हुआ मेहरबान, Asia Cup 2025 से पहले टीम में करवाई वापसी

Asia Cup 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने किया कमबैक का ऐलान

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। लेकिन सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश टीम के कप्तान बैन स्टोक्स समेत कुछ खिलाड़ी दोनो पक्षों से इंजर्ड हुए। लेकिन ओवल टेस्ट में इंग्लैंड से धाकड़ तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी इंजर्ड हो गए थे। लेकिन अब उन्होंने अपनी वापसी की बात कह दी है। वो जल्द ही नेशनल टीम में वापसी करेंगे, खिलाड़ी ने खुद ही इसका ऐलान किया है।

एशेज से पहले करेंगे क्रिस वोक्स वापसी

टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है। इस सीरीज के लिए क्रिस वोक्स के मौजूदगी अहम है। अब गेंदबाज ने खुद ही रिहैब कर वापसी की वकालत की है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि

'मेरे लिए ये अच्छी बात है कि मुझे अब स्लिंग की जरूरत नहीं है। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं अब अपने कंधे को आसानी से हिला सकता हूं। मैं आने वाले समय में अपने कंधे को रिहैब करने की कोशिश करूंगा और जितना जल्दी हो सके अपने कंधे को मजबूत बनाकर जल्द से जल्द वापसी करने का प्रयास करूंगा। फिलहाल सर्जरी की जरूरत नहीं है। लेकिन आगे देखते हैं क्या होता है अभी तो पूरा जोर जल्दी से फिट होने पर होगा।'

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले हुआ टीम का खुलासा, IPL खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम में मौका

भारत के खिलाफ लिए थे 11 विकेट

इंग्लिश टीम के 35 साल के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने कुल 5 मैचों में 11 अहम विकेट लिए थे। सीरीज के आखिरी टेस्ट में ओवल के मैदान पर उन्हें कंधे की इंजरी हुई थी। वो बल्लेबाजी के लिए आए थे। हालांकि, दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे।

क्रिस वोक्स के टेस्ट करियर के बारे में बात करें, तो वो 62 टेस्ट् मैचों की 118 पारियों में 3.04 की इकॉनमी से 192 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ ही उन्होंने 2034 रन भी बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। अब एशेज से पहले क्रिस वोक्स की मैदान पर वापसी की खबर इंग्लिश कप्तान बैन स्टोक्स के लिए अच्छी खबर है।

Tagged:

Ind vs Eng icc Chris Woakes ENG vs AUS Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे।

क्रिस वोक्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 192 विकेट लिए हैं। वहीं, एक शतक और 7 अर्ध-शतक भी लगाए हैं।