New Update
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) की टीम पिछले 17 सालों में आईपीएल (IPL) का खिताब नहीं जीत सकी है. आरसीबी ने 3 बार फाइनल का सफर तय किया है. लेकिन, फ्रेंचाइजी को साल 2009, 2011, और 2016 में सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है. पिछले साल फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में फाइनल जीतने उम्मीद जगी थी, लेकिन एलिमिनेटर मैच में राजस्थान ने RCB को हराकर उनका फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ा दिया था. वहीं अब IPL 2025 से पहले आरसीबी के खेमें से बुरी खबर सामने आ रही है कि यह दिग्गज खिलाड़ी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकता है.
IPL 2025 से पहले RCB के लिए बुरी खबर
- IPL 2025 के 18वें सीजन के लिए इस साल अंत में मेगा ऑक्शन होने की संभावना हैं. उससे पहले फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. मगर, उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) की टीम से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
- RCB के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि मैक्सवेल आईपीएल की नीलामी में उतर सकते हैं.
पिछले साल अपने खराब प्रदर्शन से किया निराश
- ग्लेन मैक्सवेल विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, पिछले साल उनका बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा. वह रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए दिखे.
- बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने IPL2024 सीजन में 10 मैच खेले थे जिसमें उनके बल्ले से 52 रन ही निकले. वहीं गेंदबाजी में भी ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए. उन्होंने कुल 6 विकेट अपने खाते में जोड़े. जिसकी वजह से उन्होंने खुद ही फ्रेचाइजी को छोड़ ऑक्शन में उतरने के संकेत दें दिए हैं.
RCB किन 4 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन ?
- आरसीबी को बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक 18वें सीजन के लिए अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमती मिलेगी. जिसमें 3 भारतीय और 1 विदेशी प्लयेर शामिल होगा.
- ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा सवाल यह होगा कि वह 4 दिग्गज खिलाड़ी आखिरकार कौन होगा. रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज और विल जैक्स को रिटेन किया जा सकता हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चल रही घिनौनी साजिश, शाहीन अफरीदी ने कप्तानी और युसूफ विवाद पर खोली टीम की पोल