इंग्लैंड वनडे सीरीज से स्टार खिलाड़ी का कटा पत्ता, इस वजह से होना पड़ा बाहर

Published - 04 Sep 2025, 03:40 PM | Updated - 04 Sep 2025, 03:50 PM

England ODI series

England ODI series: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जून-जुलाई में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली गई थी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारत ने सीरीज में पिछड़ने के बाद सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही.

वहीं अब इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज (England ODI series) खेली जानी है. उससे पहले एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. एक खिलाड़ी को चयनकर्ताओं वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...

England ODI series से ये खिलाड़ी हुआ बाहर

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (England ODI series) खेली जा रही है. इस सीरीज का आगाज 2 सितंबर से हो चुका है. जबकि दूसरा मैच 4 सितंबर को लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा.

उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है कि 28 वर्षीय बल्लेबाज टोनी डी ज़ोरज़ी (Tony de Zorzi) इस वनडे सीरीज (England ODI series) से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वह वनडे सीरीज के आगामी 2 मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

पहले वनडे मैच में हो गए थे चोटिल

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टोनी डी ज़ोरज़ी (Tony de Zorzi) को 2 सितम्बर 2025 को हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए पहले मैच में खेलने का मौका मिला. हालांकि उनकी इस मैच में बैटिंग नहीं आ सकी, लेकिन वह फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. यह घटना तब हुई जब डी ज़ोरज़ी बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और जोस बटलर के बल्ले से निकले शॉट को चौके के लिए जाने से रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई.

टोनी डी ज़ोरज़ी (Tony de Zorzi) गेंद को सीमा रेखा से टकराने से पहले चौका रोकने में सफल रहे, लेकिन इस दौरान चोटिल हो गए और उनकी हैमस्ट्रिंग खींच गई. वह इलाज के लिए मैदान से बाहर चले गए और पहली पारी के बाकी समय के लिए अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पारी में बैटिंग में टीम को उनकी जरूर नहीं पड़ी.

पहले वनडे मैच में अफ्रीका ने इंग्लैंड को चटाई धूल

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटा दी. इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर्स में ही ढेर हो गई और 131 रन ही बना सकी. पारी की शुरुआत करने आए सेमी स्मिथ ने 48 गेंदों में 54 रन बनाए. उनके अलावा किसी भी इग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 131 रनों के लक्ष्य को बड़ी आसानी से 205 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के हीरो केशव महाराज रहे. जिन्होंने 5.3 ओवर्स में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनके इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वाड

साउथ अफ्रीका टीम: एडन मार्कराम, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

SA vs ENG 2025 :वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच क्रमप्रारूपस्थान (Venue)तिथिसमय (स्थानीय)
1st ODIODI (D/N)हेडिंग्ले, लीड्स ( अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता)सोमवार, 2 सितम्बर 2025दोपहर 1:00 बजे
2nd ODIODI (D/N)लॉर्ड्स, लंदनबुधवार, 4 सितंबरदोपहर 1:00 बजे
3rd ODIODIद रोज़ बाउल, साउथैम्पटनरविवार, 7 सितम्बर 2025सुबह 11:00 बजे

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से मात्र 4 दिन पहले आया भूचाल, 68 मैच खेलने वाले इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

Tony de Zorzi England ODI Series India vs England ODI Series England vs South Africa 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

टोनी डी ज़ोरज़ी (Tony de Zorzi) एक दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर हैं. वे बाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं.

1st ODI: 2 सितम्बर 2025, हेडिंग्ले, लीड्स → SA जीता 7 विकेट से

2nd ODI: 4 सितम्बर 2025, लॉर्ड्स, लंदन → दोपहर 1:00 बजे

3rd ODI: 7 सितम्बर 2025, रोज़ बाउल, साउथैम्पटन → सुबह 11:00 बजे