ओवल टेस्ट से पहले ही भारत लौटा ये स्टार गेंदबाज, मुकाबले से पहले बढ़ी टीम की मुश्किलें

Published - 29 Jul 2025, 10:36 AM | Updated - 29 Jul 2025, 10:44 AM

Sai Sudharsan Bumrah Pant Out Debut Of 3 Players Team India S Playing 11 Revealed For Oval Test 5

Oval Test: भारतीय टीम को ओवल के मैदान पर सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेलना है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के इस आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतना टीम इंडिया की पहुंच से बाहर है। लेकिन कप्तान शुभमन ओवल टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद सीरीज ड्रॉ कराने की प्लानिंग जरुर करेंगे। 31 जुलाई से इस टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है।

लेकिन ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत का एक स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड छोड़कर अब भारत वापस आ रहा है। गेंदबाज की वापसी से उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी सीरीज के बीच आई इस खबर से क्रिकेट फैंस हैरान हैं। कौन है ये खिलाड़ी, जो आ रहा है इंग्लैंड से वापस....

ये भी पढ़ें- सुदर्शन-बुमराह-पंत बाहर, तो 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, Oval Test के लिए टीम इंडियाा की प्लेइंग 11 आई सामने

Oval Test से पहले भारत वापसी कर रहा ये खिलाड़ी

star bowler returned to India even before Oval Test, team problems increased before match

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां पर भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हैं। अब 31 जुलाई से भारतीय टीम को ओवल में (Oval Test) सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) वतन वापसी कर रहे हैं। हालांकि, खलील इंग्लैंड में भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

दरअसल, 27 साल के तेज गेंदबाज खलील अहमद का इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के साथ पूरा सीजन खेलने का सपना टूट गया। उन्हें निजी कारणों की वजह से वापसी करनी पड़ रही है। खलील अहमद ने काउंटी चैंपियनशिप में सिर्फ दो मैच खेले हैं।

उन्होंने जून में एसेक्स के साथ दो महीने का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उन्हें 6 फर्स्ट क्लास मैचों और दस लिस्ट-ए वनडे कप मैच खेलने थे लेकिन अब वो सिर्फ दो मैच खेलकर ही वापसी कर रहे हैं। इन दो मैचों में खिलाड़ी ने 4 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-बुमराह समेत सभी महारथी शामिल

इंडिया ए के लिए किया था परफॉर्म

प्रारूपमैचरनविकेटऔसत
वनडे अंतर्राष्ट्रीय114651531.00
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय185621635.12
प्रथम श्रेणी2218086030.13
लिस्ट ए6325699227.92

भारतीय गेंदबाज खलील अहमद इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। जहां पर उन्होंने भारत-ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में 70 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद खिलाड़ी को एसेक्स ने चुना था। लेकिन अब उन्हें बिना खेले वापसी करनी पड़ रही है। इस बारे में एसेक्स ने बात करते हुए कहा कि “हमें खलील के जाने का दुख है, लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैंहम उनके योगदान के लिए आभारी हैं

साल 2019 में मिला था टीम इंडिया के लिए आखिरी मौका

खलील अहमद को भारतीय टीम के लिए साल 2019 में आखिरी मौका मिला था। वो अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 11 वनडे में 31.00 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट राजस्थान के लिए वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास में 30.13 की औसत से 60 विकेट लिए हैं। अब आगामी 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में वो खेलते दिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Oval Test के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, साई सुदर्शन के यार को मिली टीम में एंट्री

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के लिए खत्म हुआ इंग्लैड दौरा, Oval Test में कोच गंभीर इस स्टार प्लेयर का कराएंगे डेब्यू

Tagged:

Ind vs Eng county cricket Khaleel Ahmed England vs India Oval Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर