KKR को 2 बार चैंपियन बनाने वाले स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला
Published - 17 Jul 2025, 10:57 AM | Updated - 17 Jul 2025, 10:58 AM

Table of Contents
KKR: साल 2025 में एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं। अब एक और दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है। आईसीसी टी-20 विश्वकप से पहले विस्फोटक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक बार नहीं दो बार चैंपियन बनाने में विशेष भूमिका अदा की है। वो आखिरी मुकाबला कब खेलेंगे? कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
KKR को दो बार विजेता बनाने वाले खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे सफल टीमों में से एक है। अब तक फ्रैंचाइजी ने तीन खिताब अपने नाम कर लिए है, तो इसमें दो खिताब जिताने में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने खास रोल अदा किया था।
लेकिन अब खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल जर्नी की शुरुआत की थी। दो साल दिल्ली के खेमे में रहने के बाद केकेआर ने खिलाड़ी को अपने साथ शामिल कर लिया। जहां पर अपने पहले ही सीजन में रसेल ने साल 2014 में टीम के साथ खिताब जीता।
इसके बाद से वो लगातार केकेआर (KKR) का हिस्सा हैं। अब तक वो आईपीएल में 140 मैचों में 123 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने आखिरी ओवर्स में कई बार अपने बल्ले से टीम को जीत भी दिलाई है।
ये भी पढ़ें-लॉर्ड्स में कटी नाक, तो टीम इंडिया मचा हड़कंप, मैनचेस्टर में इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू
रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने रिटायरमेंट पर इमोशनल कर देने वाली बात कही है। उन्होंने कहा कि
"शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि इसका क्या मतलब था। वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है। जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस मुकाम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलना शुरू करते हैं और इस खेल से प्यार करने लगते हैं, आपको एहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं। इसने मुझे और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि मैं मैरून रंगों में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था।"
कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा कि
"मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना बहुत पसंद है और मुझे अपने परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना भी बहुत पसंद है, जहां मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूं और साथ ही कैरेबियाई देशों से आने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूं।"
कैसा रहा है KKR के खिलाड़ी का करियर
आंद्रे रसेल दुनिया को विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अब तक उन्होंने अपने देश के लिए 84 मैचों की 73 पारियों में 22 की औसत और 163.09 के स्ट्राइक रेट से 1078 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो उन्होंने टी-20 में 61 विकेट लिए हैं। खिलाड़ी ने इस साल केकेआर (KKR) के लिए 167 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट लिए थे।
इसी के साथ ही खिलाड़ी ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला हैं, जिसमें उन्होंने 2 रन बनाए और 1 विकेट लिया। वनडे की बात करें, तो रसेल ने 56 मैचों में 1034 रन बनाए और 70 विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज की टीम के साथ 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2016 के सेमीफाइनल में विस्फोटक खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 20 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी, तो फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 21 रन ही खर्च करके टीम की जीत दिलाई थी
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले हुआ ऐलान, एक बार फिर बेंगलुरु की टीम में शामिल हुए मनीष पांडे
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर