एशिया कप 2025 से एक महीने पहले स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, 30 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Published - 10 Aug 2025, 04:04 PM | Updated - 10 Aug 2025, 04:19 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 से एक महीने पहले ही स्टार ऑलराउंडर ने संन्यास का ऐलान करके टीम की परेशानियों को बढ़ा दिया है। इस खिलाड़ी ने सिर्फ 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सनसनी मचा दी है।

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जबकि 10 सितंबर को भारतीय टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से दुबई के मैदान पर होगा। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच भी इसी मैदान पर 14 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ी ने रिटायरमेंट लेकर अपने फैंस को काफी बड़ा झटका दिया है।

Asia Cup 2025 से पहले लिया संन्यास

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के काउंटडाउन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीने का समय बचा है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ी ने संन्यास लेकर अपनी टीम की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है।

बता दें कि, इस स्टार ऑलराउंडर ने साल 2015 में टीम के लिए डेब्यू किया था, जबकि 2016 में ऑलराउंडर ने वनडे टीम में जगह बनाई थी। हालांकि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले खिलाड़ी ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर को समाप्त करने की घोषणा सिर्फ 30 साल की उम्र में कर दी है, जिसने सभी को चौंका दिया है।

30 साल की उम्र में लिया संन्यास

एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले जिस खिलाड़ी ने संन्यास लिया है, वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर थैमसिन न्यूटन हैं। थैमसिन ने 2015 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 डेब्यू किया था तो साल 2016 में उन्हें वनडे में पदार्पण करने का मौका मिला था, लेकिन वह नेशनल टीम में मिले इन मौकों का अधिक लाभ नहीं उठा सकी और उनके 14 साल के करियर का अंत सिर्फ 35 इंटरनेशनल मैचों पर हो गया।

हालांकि, थैमसिन फिलहाल सिर्फ 30 साल की थीं और उनके पास घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर वापस कीवी टीम में जगह बनाने का मौका था, लेकिन उन्होंने आखिर में रिटायरमेंट लेने का मुश्किल फैसला चुना।

विश्व कप टीम का रह चुकी हैं हिस्सा

थैमसिन न्यूटन को न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम की ओर से साल 2016 में खेले गए महिला टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिला था। यह वहीं मुकाबला था, जिसमें कीवी टीम को वेस्टइंडीज के हाथों सेमीफाइनल में 6 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ता है और इस के चलते उनको फाइनल से पहले ही घर की टिकट कटानी पड़ती है।

टी20 के अलावा साल 2017 में खेले गए वनडे विश्व कप में थैमसिन न्यूटन को एक बार फिर स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन वह हर बार खुद को साबित करने से चूकती रही हैं। थैमसिन को 2017 के बाद वनडे टीम और 2021 के बाद टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

हालांकि, कीवी की पूर्व ऑलराउंडर थैमसिन न सिर्फ क्रिकेट में शानदार थीं, बल्कि उन्होंने न्यूजीलैंड की घरेलू महिला रग्बी यूनियन प्रतिगोयिता फराह पामर कप में वेलिंगटन प्राइड और हॉक्स बे तुई के लिए रग्बी खेला है।

थैमसिन न्यूटन के करियर में नजर

न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर थैमसिन न्यूटन को भले ही खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा वैश्विक स्तर पर मनवाया है। थैमसिन ने न्यूजीलैंड महिला टीम के लिए कुल 10 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिए हैं और 57 रन बनाए हैं।

वहीं, 15 टी20 मैचों की 8 पारियों में थैमसिन ने 9 बल्लेबाजों का शिकार किया है और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.47 का था। लेकिन, इसके बाद भी उन्हें कीवी महिला क्रिकेट टीम में अधिक मौके नहीं मिले।

अपने इन 2 पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए रोहित-विराट को वनडे से भी संन्यास दिलाना चाहती है BCCI

Tagged:

New Zealand cricket team Asia Cup 2025 Thamsyn Newton Thamsyn Newton Retirement
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर