3 ऐसे मौके जब दर्शकों ने स्टेडियम में की खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी
Published - 09 Jan 2021, 04:58 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. है इसमें मोहम्मद सिराज का नाम सबसे ऊपर आता है, जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट के जरिए टीम इंडिया की ओर से पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला. इसके बाद सिडनी टेस्ट मैच में भी उनकी परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही है. लेकिन इसी बीच स्टेडियम से लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
दरअसल किसी भी सेलिब्रिटी के पीछे दर्शकों का बड़ा योगदान होता है, जो उनके दुनिया में प्रसिद्ध होने की वजह बनते हैं. लेकिन कई बार यही दर्शक अपनी भाषा की मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ जाते हैं, जिसे बर्दाश्त कर पाना कई बार हस्तियों के लिए भी मुश्किल हो जाता है. इस रिपोर्ट के जरिए आज हम उन 3 मौकों के बारे में बात करेंगे, जब भरे स्टेडियम से दर्शकों की ओर से खिलाड़ियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई.
बुमराह-सिराज (नस्लभेद टिप्पणी और अपशब्द बयान)
हाल ही में सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन खेल खत्म होने के बाद एक खबर तेजी से चर्चाओं में है. दरअसल
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणी की गई है. इसके साथ ही उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है.
खबरों की माने तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बैठे कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ गंदे शब्दों का प्रयोग करते हुए इन पर नस्लीय टिप्पणी भी की है. जिसके खिलाफ अब एक्शन लेते हुए टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने मैच रेफरी से इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.
खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने इस बारे में मैनेजमेंट से बात करते हुए कहा कि, रैंडविक एंड पर बैठे एक दर्शक ने सिराज को उस दौरान गालियां दी, जब वो फाइन लेग बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. हैरानी की बात तो यह है कि, सिडनी स्टेडियम में सिर्फ 10 हजार के आसपास ही दर्शक मौजूद हैं लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.
विराट कोहली (दर्शकों के अभद्र टिप्पणी का हुए शिकार)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं, टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की, जब साल 2012 में इसी वह इसी तरह दर्शकों के आपत्तिजनकर बयानों का शिकार हुए थे. इस दौरान कोहली अपनी फॉर्म में थे और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. यह वाक्या भी सिडनी ग्राउंड पर ही देखने को मिला था. जब विराट कोहली दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाने के विवादित पचड़े में फंस गए थे.
दरअसल विराट कोहली के खिलाफ जब स्टेडियम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थकों ने भद्दी टिप्पणी की, तो विराट कोहली आग बबूला हो उठे. विराट की माने तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर अपशब्द कहे जा रहे थे. जिसे सुनने के बाद कोई भी शख्स कई बार अपने मानसिक संतुलन पर काबू नहीं कर पाता है. लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ियों को बर्दाश्त करना पड़ता है.
हालांकि कोहली जब दर्शकों के आपत्तिजनक शब्दों को सह नहीं पाए तो उन्होंने मिडिल फिंगर दिखाया, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई थीं. इसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. जिस पर उन्होंने सफाई भी पेश की थी. लेकिन दर्शकों को भी यह ध्यान रखने की जरूरत है कि, कोई भी दिग्गज क्रिकेटर एक हस्ती होने से पहले इंसान होता है. ऐसे में उस पर या उसके परिवार पर भद्दी टिप्पणियां करने का हक किसी भी फैंस या दर्शक को नहीं होता.
डेविड वॉर्नर (पत्नी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की, जिन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे पर विवादित टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था. इसके बाद की ही बात है जब बॉल टेंपरिंग के मामले में दोषी पाए जाने के बाद वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया गया था.
दरअसल ये विवाद तब शुरू हुआ था जब पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडाइस वॉर्नर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सोनी बिल का मास्क पहनकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के दो अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद सोनी बिल को लेकर डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्शकों ने कई तरह की अभद्र टिप्पणियां भी की थी.
मीडिया खबरों की माने तो डेविड वॉर्नर से शादी रचाने से पहले कैंडिस वॉर्नर का संबंध सोनी बिल से था. ऐसे में इसी खबर को लेकर साउथ अफ्रीका के दर्शकों ने डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी को नीचा दिखाने के लिए सरेआम उनके खिलाफ अनैतिक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सारी मर्यादाओं को लांघ दिया था.