ST-W vs SS-W 11th T20 Prediction in Hindi: आज किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 15 Nov 2025, 10:44 AM | Updated - 15 Nov 2025, 10:46 AM

ST-W vs SS-W 11th T20 Prediction
ST-W vs SS-W 11th T20 WBBL 2025

ST-W vs SS-W 11th T20 Prediction: सिडनी थंडर वूमेन अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है और शुरुआती दोनों मैच हारकर सातवें स्थान पर है। दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स ने अभी तक 1 मैच जीता है और 2 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचसिडनी थंडर वूमेन ने जीतेसिडनी सिक्सर्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10460

यह भी पढ़ें: HB-W vs BH-W 10th T20 Prediction in Hindi: WBBL के 10वें मैच में कौन बरसाएगा चौके-छक्के और किसे मिलेंगे विकेट? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

सिडनी थंडर वूमेन ने पिछले 5 में से 1 मैच जीता है वही सिडनी सिक्सर्स ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

सिडनी थंडर वूमेन LLWLL
सिडनी सिक्सर्स वूमेन LWLWL

ड्रमोयन ओवल सिडनी में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

सिडनी थंडर वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन मैच Drummoyne Oval, Sydney Australia में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 25 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 122 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 106 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs39 Runs38 Runs
10 Overs63 Runs62 Runs
15 Overs92 Runs95 Runs
20 Overs136 Runs110 Runs

इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 64% मुकाबले जीते हैं।

ST-W vs SS-W 11th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • एलिस पेरी: यह काफी अनुभवी ऑल राउंडर है इन्होंने अभी तक 2 मैच में 80 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती है।

  • हीथर नाइट: सिडनी थंडर के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। इन्होंने 2 मैच में 69 रन बनाए हैं इस मैच में भी 30-40 रन कर सकती हैं।

ST-W vs SS-W 11th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • एशले गार्डनर: सिडनी सिक्सर्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है इन्होंने 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

  • सामंथा बेट्स: इन्होंने भी थंडर के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और दो मैच में तीन विकेट लिए हैं यह भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

ST-W vs SS-W 11th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

सिडनी सिक्सर्स वूमेन ने इस मैच में विजेता रह सकती है। सिडनी की बल्लेबाजी यूनिट थंडर के तुलना में थोड़ी मजबूत है। टीम में एलिस पेरी,एशले गार्डनर और अमेलिया केर जैसी तीनों प्रतिभाशाली ऑलराउंडर मौजूद है।

दूसरी तरफ सिडनी थंडर की फॉर्म काफी खराब है और टूर्नामेंट में लगातार 2 मैच हार चुकी है। सिडनी थंडर अपनी युवा कप्तान फोबे लिचफील्ड तथा 2 अनुभवी खिलाड़ी चमारी अथापथु, हीथर नाइट पर ज्यादा निर्भर करती है। हेड टू हेड आंकड़ों में भी सिडनी सिक्सर्स आगे है।

सिडनी थंडर वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

सिडनी थंडर वूमेन: 1. जॉर्जिया वोल, 2. ताहलिया विल्सन (विकेट कीपर), 3. फोबे लिचफील्ड (कप्तान), 4. हीथर नाइट, 5. चमारी अथापथु, 6. अनिका लियरॉयड, 7. लौरा हैरिस, 8. हसरत गिल, 9. तनेले पेशेल, 10. शबनीम इस्माइल, 11. सामंथा बेट्स

सिडनी सिक्सर्स वूमेन: 1. सोफिया डंकले, 2. एलिस पेरी, 3. एलिसा हीली, 4. एशले गार्डनर (कप्तान), 5. अमेलिया केर, 6. एरिन बर्न्स, 7. मैटलन ब्राउन, 8. मैडी विलियर्स, 9. मैथिल्डा कारमाइकल, 10. काओइमहे ब्रे, 11. लॉरेन चीटल

सिडनी थंडर वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

सिडनी थंडर वूमेन: चमारी अटापट्टू, हीथर नाइट, शबनीम इस्माइल, लॉरा हैरिस, सैम बेट्स, फोएबे लिचफील्ड (कप्तान), ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, अनिका लियरॉयड, हसरत गिल, एला ब्रिस्को, तानेले पेशेल

सिडनी सिक्सर्स वूमेन: एलिस पेरी, अमेलिया केर, एशले गार्डनर (कप्तान), सोफिया डंकले, मथिल्डा कारमाइकल, एरिन बर्न्स, लॉरेन चीटल, कोर्टनी सिप्पेल, मैटलन ब्राउन, मैडी विलियर्स, एम्मा मैनिक्स-गीव्स, एल्सा हंटर, फ्रेंकी निकलिन, काओइमहे ब्रे

Tagged:

Sydney Thunder Women Sydney Sixers Women WBBL 2025 ST-W vs SS-W 11th T20 Prediction ST-W vs SS-W

सिडनी थंडर वूमेन बनाम सिडनी सिक्सर्स वूमेन मैच Drummoyne Oval, Sydney Australia में खेला जाएगा।

पिच संतुलित मानी जा रही है, लेकिन शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों को भी मदद मिल सकती है।

सिडनी सिक्सर्स आगे रही है।