ST-W vs PS-W 15th T20I Preview in Hindi: WBBL 2025 के 15वें मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और विजेता की भविष्यवाणी

Published - 18 Nov 2025, 03:27 PM

ST-W vs PS-W
ST-W vs PS-W 15th T20I, WBBL 2025

ST-W vs PS-W 15th T20I, WBBL 2025 मैच डिटेल:

सिडनी थंडर वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WBBL 2025 का 15 मैच 19 नवंबर को ड्रमॉइन ओवल, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 01:40 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Star Sports Network पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

ST-W vs PS-W 15th T20I, WBBL 2025 मैच प्रीव्यू:

सिडनी थंडर वूमेन को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है वह लगातार 3 मैच हारकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में थंडर 142 रन का पीछा करते हुए 24 रन से हार गई। इस मैच में लुसी फिन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए हैं और शबनीम इस्माइल ने 3 विकेट लिए हैं।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने अभी तक टूर्नामेंट में 4 में से 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पर्थ स्कॉरचर्स ने पिछले मैच में एडिलेड स्ट्रीकर को 9 रन से हराया है। इस मैच में केटी मैक सोफी डिवाइन ने जीत में अहम योगदान दिया है। सिडनी थंडर की कोशिश इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करने के ऊपर रहेगी। तो दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन भी अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

सिडनी थंडर वूमेन और पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन के बीच 10 मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
सिडनी थंडर वूमेन ने जीते 5
पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीते 5
Tie0
NR0

ड्रमॉइन ओवल, सिडनी पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

सिडनी थंडर वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन मैच ड्रमॉइन ओवल, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है। ह्यूमिडिटी 61% और तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

ड्रमॉइन ओवल, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां पर 140-150 रन का स्कोर अच्छा माना जाता है। इस मैदान पर 26 मैच खेले गए हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 35%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत62%
पहली पारी का औसत स्कोर 123
दूसरी पारी का औसत स्कोर 107
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 120
तेज गेंदबाजों ने लिए (63%)75
स्पिनर्स ने लिए (37%)45

ST-W vs PS-W 15th T20I, WBBL 2025 प्लेइंग 11:

सिडनी थंडर वूमेन: 1. जॉर्जिया वोल, 2. ताहलिया विल्सन (विकेट कीपर), 3. फोबे लिचफील्ड (कप्तान), 4. हीथर नाइट, 5. चमारी अटापट्टू, 6. अनिका लियरॉयड, 7. लौरा हैरिस, 8. लुसी फिन, 9. तानेले पेशेल, 10. शबनीम इस्माइल, 11. सैम बेट्स

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: 1. बेथ मूनी (विकेट कीपर), 2. केटी मैक, 3. मिकायला हिंकले, 4. सोफी डिवाइन (कप्तान), 5. पैगी स्कोल्फील्ड, 6. फ्रेया केम्प, 7. अलाना किंग, 8. क्लोई एन्सवर्थ, 9. लिली मिल्स, 10. एमी एडगर, 11. एबोनी होस्किन

ST-W vs PS-W 15th T20I, WBBL 2025 टॉप पिक्स:

PlayerRoleRunsWickets
बेथ मूनीBAT1390
सोफी डिवाइनAR165
शबनीम इस्माइलBOWL116
जॉर्जिया वोलAR424
क्लोई एन्सवर्थBOWL84
चमारी अटापट्टूAR353

ST-W vs PS-W 15th T20I, WBBL 2025: एक्सपर्ट एडवाइज:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम इस मैच में विजेता रह सकती है सिडनी थंडर वूमेन टीम की बल्लेबाजी यूनिट ने अभी तक निराश किया है जिसके चलते टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई है पिछले मैच में भी थंडर वूमेन ने सिर्फ 124 रन बनाए दूसरी तरफ बेथ मूनी,सोफी डिवाइन पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

सिडनी थंडर वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

सिडनी थंडर वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

सिडनी थंडर वूमेन: चमारी अटापट्टू, हीथर नाइट, शबनीम इस्माइल, लॉरा हैरिस, सैम बेट्स, फोएबे लिचफील्ड (कप्तान), ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, अनिका लियरॉयड, हसरत गिल, एला ब्रिस्को, लूसी फिन, तानेले पेशेल

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन (कप्तान), क्लो पिपारो, अलाना किंग, पैगी स्कोल्फील्ड, केटी मैक, फ्रेया केम्प, एमी एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क (विकेटकीपर), शे मनोलिनी, क्लो एन्सवर्थ, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले

Tagged:

WBBL 2025 ST-W vs PS-W
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

सिडनी थंडर वूमेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन WBBL 2025 का 15 मैच 19 नवंबर को ड्रमॉइन ओवल, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में खेला जाएगा।

पहली पारी में 135–140 रन के बीच स्कोर बनने की संभावना है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन इस मैच में विजेता रह सकती है।