ST vs SS 7th T20 Prediction in Hindi: कौन खोलेगा जीत का खाता? जानें टॉप खिलाड़ी, संभावित स्कोर और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 19 Dec 2025, 03:19 PM | Updated - 19 Dec 2025, 03:21 PM

ST vs SS 7th T20 Prediction
ST vs SS 7th T20 BBL 2025-26

BBL 2025: सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग टूर्नामेंट का सातवां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की शुरुआत टूर्नामेंट में हार के साथ हुई है। सिडनी थंडर अपना पहला मैच हारकर सातवें स्थान पर है वही सिडनी सिक्सर्स लगातार दो मैच हारकर आठवें स्थान पर है। इस मैच में दोनों टीम पहली जीत के इरादे से उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ST vs SS 7th T20 BBL 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: सिडनी थंडर vs सिडनी सिक्सर्स

  • स्टेडियम: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया

  • मैच की तारीख: 20 दिसंबर 2025 (01:45 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports Network पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचसिडनी थंडर ने जीतेसिडनी सिक्सर्स ने जीतेड्रॉ/टाई
10370

यह भी पढ़े: HEA vs SCO 6th T20 Prediction in Hindi: BBL के छठे मुकाबले में कौन मचाएगा धमाल? जानें टॉप खिलाड़ी, संभावित स्कोर और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

सिडनी थंडर यह पिछले 5 में से 3 मैच जीतें है वही सिडनी सिक्सर्स ने 1 मैच जीता है।

सिडनी थंडर LLWWW
सिडनी सिक्सर्स LLLLW

सिडनी शो-ग्राउंड स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 41 मैच (BBL) खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 120 रन है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है और तेज गेंदबाजों ने 60% विकेट लिए हैं।

आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs42 Runs43 Runs
10 Overs70 Runs69 Runs
15 Overs108 Runs97 Runs
20 Overs161 Runs156 Runs

ST vs SS 7th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • जैक एडवर्ड्स: सिडनी सिक्सर्स के तरफ से अभी तक 2 मैच में 78 रन बना चुके हैं और 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 30 से 40 रन बना सकते हैं।

  • कैमरून बैनक्रॉफ्ट: सिडनी थंडर के लिए पहले मैच में इन्होंने 61 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।

ST vs SS 7th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • बेन ड्वारशुइस: सिडनी सिक्सर्स के प्रमुख गेंदबाज हैं इन्होंने अभी तक 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • शादाब खान: सिडनी थंडर के तरफ से पहले मैच में 34 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 1 से 2 विकेट और 20 से 30 रन बना सकते हैं।

ST vs SS 7th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इस मैच में एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों टीम बराबरी की है, हालांकि हेड-टू-हेड आंकड़ों को देखा जाए तो सिडनी सिक्सर्स को इस मैच में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। सिडनी सिक्सर्स का इस मैदान पर जीत प्रतिशत 50% है वही सिडनी थंडर का 40% है। सिडनी थंडर भी काफी संतुलित टीम है अगर सैम कोन्स्टास सिडनी थंडर को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहते हैं तो थंडर भी दबाव बना सकती है।

ST vs SS 7th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

सिडनी थंडर: सैम कोन्स्टास, मैथ्यू गिलकेस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, ओलिवर डेविस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शादाब खान, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन (कप्तान), नाथन मैकएंड्रू, तनवीर संघा, रीस टॉपली

सिडनी सिक्सर्स: डैनियल ह्यूजेस, बाबर आज़म, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, जैक एडवर्ड्स, बेन ड्वारशुइस, हेडन केर, जोएल डेविस, मिशेल पेरी, जैफर चोहान

सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स BBL 2025 के लिए स्क्वाड:

सिडनी थंडर: सैम कोन्स्टास, मैथ्यू गिलकेस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, ओलिवर डेविस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शादाब खान, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन (कप्तान), नाथन मैकएंड्रू, तनवीर संघा, रीस टॉपली, रयान हैडली, ब्लेक निकितारस, चार्ली एंडरसन

सिडनी सिक्सर्स: डैनियल ह्यूजेस, बाबर आज़म, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, जैक एडवर्ड्स, बेन ड्वारशुइस, हेडन केर, जोएल डेविस, मिशेल पेरी, जैफर चोहान, रिले किंग्सेल, टॉड मर्फी, चार्ल्स स्टोबो

Tagged:

Big Bash League Sydney Sixers Sydney Thunder ST vs SS 7th T20 Prediction ST vs SS 7th T20 BBL
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play