श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, 10 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव

Published - 18 Dec 2020, 06:28 AM

खिलाड़ी

कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक खेल बहुत ज्यादा प्रभावित रहे. लेकिन अब दोबारा क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अभी कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आती रहती है. अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गये हैं.

दक्षिण अफ्रीका के 10 खिलाड़ी को हुआ कोरोना

दक्षिण अफ्रीका

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज प्रभावित होने से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा. अब उनकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन उसके पहले अब टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल घर में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के 10 स्टार खिलाड़ी कोरोना के चपेट में आ गये हैं.

जिसके कारण ही अब उनकी श्रीलंका सीरीज भी प्रभावित हो सकती है. हलांकि अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने अब घरेलू सत्र को रोक दिया है. अब अगले एक महीने तक घरेलू क्रिकेट अफ्रीका में बंद रहने वाली हैं. मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है.

प्रभावित हो सकता है श्रीलंका सीरीज

अब अगर खिलाड़ियों के इस तरह कोरोना के चपेट में आने की खबर आती रही तो फिर मुश्किले और ज्यादा बढ़ जाती है. 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा दक्षिण अफ्रीका कर चुकी है. जिसमें से 10 खिलाड़ी अब कोरोना के चपेट में हैं. ऐसे में श्रीलंका सीरीज भी अब खतरे में पड़ सकती हैं.

ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा हैं. जिसके कारण दोनों ही टीमें बड़ा खतरा नहीं उठाना चाहेगी. हालाँकि टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों ही टीमें बायो बबल में रहने वाली है. जहाँ पर कोरोना वायरस का खतरा बहुत ही कम रहने वाला है.

कोरोना से जूझ चूका है पाकिस्तान

बात अगर कोरोना वायरस से जूझ रहे टीमों की करें तो दक्षिण अफ्रीका ऐसी पहली टीम नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम भी कई बार कोरोना से जूझ चुकी है. हाल में ही जब उनकी टीम न्यूजीलैंड पहुंची तो कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल गये थे. हालाँकि अब उनकी टीम आज से टी20 सीरीज की शुरुआत कर रही है.

Tagged:

श्रीलंका क्रिकेट टीम कोरोना वायरस दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम