कोलकाता टेस्ट से पहले टीम को मिली नई सलामी जोड़ी, कप्तान ने खुद इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

Published - 12 Nov 2017, 06:43 PM

खिलाड़ी

श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को टेस्ट में हराने के बाद अब एक और बड़ा उल्टफेर करने के लिए खुद को तैयार कर रही है. कोलकत्ता में हुए बोर्ड के एकादश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में श्रीलंका के लगभग हर बल्लेबाज़ ने न केवल पहले बल्ले का जौहर दिया बल्कि अपनी तैयारियों का भी सबूत दिया है.

इस अभ्यास मैच में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवा और प्रतिभाशाली सदीरा सामराविक्रमा ने बनाए थे. जिससे उम्मीद की जा रही है वो आने वाले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आ सकते है.

नई सलामी जोड़ी

श्रीलंका के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ सदीरा सामराविक्रमा ने बोर्ड एकादश के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने इन फॉर्म बल्लेबाज़ दिमुथ करुणारत्ने के साथ 133 रन की साझेदारी की थी. जिसके बाद से उम्मीद की जा रही है वो आने वाले टेस्ट मैच में वो श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.

वही पहले अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सदीरा सामराविक्रमा आने वाले टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा के खिलाफ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहेंगे. आप को बता दे कि सदीरा सामराविक्रमा ने पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट मेव डेब्यू किया हैं.

दिनेश चंडीमल भी उल्टफेर के लिए तैयार

कोलकत्ता में होने वाले टेस्ट मैच से पहले बात करते हुए दिनेश ने कहा था, कि "हम सब को पता है, वो इस समय टेस्ट में नंबर 1 हैं. पिछले 2 साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हैं. लेकिन हमे भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सरिस में अच्छा किया हैं. मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी आने वाली सीरीज के लिए तैयार हैं."

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, कि "हम ने भारत में कभी भी कोई भी टेस्ट मैच नही जीत सके है. इस वजह से यहाँ जीत हासिल करना हमारे लिए एक सपने जैसा है. हम पहली बार कोलकत्ता में खेल रहें हैं. कोलकत्ता में खेलना हमेशा से ही शानदार रहता हैं. हमे एक अच्छी शुरुआत की जरूरत हैं."

Tagged:

ravindra jadeja india vs srilanka dinesh chandimal