"सूर्य को बर्बाद मत करो", रोहित शर्मा के फैसले पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, खूब सुनाई खरी-खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma and Suryakumar

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया. वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर सीरीज पर 1-1 से बराबर कर ली है. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्याकुमार यादव फ्लॉप साबित हुए.

हिटमैन बिना खाता खोले ही ओबेड मैकॉय की पहली गेंद पर आउट हो गए. उनके आउट होने जाने के बाद सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि सूर्याकुमार से ओपनिंग कराने पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Suryakumar Yadav का करियर बर्बाद मत करो

publive-image Srikkanth

सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मीडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए दमदार खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने मिडर ऑर्डर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली है, लेकिन केएल राहुल की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा रहा है.

सूर्य इस सीरीज के दोनों मैचों में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में करते हुए नजर आए, लेकिन वो कुछ स्थान पर कारगर साबित नहीं हुए. जिस पर पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत ने नाराजगी जाहिर करते हुए खरी-खोटी सुनाई है. फैन कोड पर दूसरे मैच के शुरू होने से पहले श्रीकांत ने कहा,

"सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं. तो आप उनसे पारी का आगाज क्यों कराना चाहते हैं? अगर आप किसी बल्लेबाज से पारी का आगाज कराना चाहते हैं तो श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करिए और ईशान किशन को टीम में जगह दीजिए. सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को बर्बाद मत करिए. मैं आपको बता रहा हूं, तब क्या होगा, जब सूर्यकुमार यादव एक-दो खराब पारियों के बाद अपना कॉन्फिडेंस गंवा बैठेंगे?"

सूर्यकुमार के ओपनिंग करने से हैरान हुए कैफ

Suryakumar Yadav And Rohit Sharma Suryakumar Yadav And Rohit Sharma

सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि ओपनिंग में खेलने को लेकर सुर्खियों में बने हुए. जिसका असर उनकी खराब बैटिंग पर पड़ रहा है. उन्होंने पहले मैच में सूर्या ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 6 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या वैसे तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और तीसरे या चौथे नंबर पर खेलने उतरते हैं. मगर पिछले दो मुकाबलों में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करते हुए देखा गया है.

सूर्याकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) के ओपनिंग में उतरने से कई दिग्गज खिलाड़ी हैरत में रह गए. जिसमें पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल है, श्रीकांत से पहले मोहम्मद कैफ भी सूर्यकुमार से पारी का आगाज कराए जाने को लेकर हैरान हुए थे. क्योंकि इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में ऋषभ पंत से पारी का आगाज कराया था, जबकि ईशान किशन डगआउट में बैठे हुए हैं. रोहित शर्मा की कैप्टैंसी में लिए गए कई फैसलों ने फैंस को भी सख्ते में डाल दिया है.

Srikkanth