भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से किया अपने साथी खिलाड़ी को जख्मी! लाइव शो में घटी दर्दनाक घटना का वीडियो हुआ वायरल

Published - 30 Aug 2022, 08:33 AM

Srikkanth-Hemang Badani

Srikkanth: एशिया कप 2022 का आगाज़ शनिवार 27 अगस्त को श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से हुआ. जिसमें अफ़ग़ानिस्तान ने मेज़बान श्रीलंका को पूरे 8 विकेट से मात दी. हालांकि एशिया कप के लिए टीवी पर तमाम चैनल्स मैच की प्री और पोस्ट कवरेज कर रहे हैं. ऐसे में एशिया कप के पहले मैच की प्री कवरेज के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीकांत (Srikkanth) ने अपने ही साथी का हाथ तोड़ दिया.

Srikkanth ने मारा हेमांग बदानी के हाथ पर बैट

Srikkanth-Hemang Badani

आपको बता दें कि श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के पहले मैच के प्री कवरेज के दौरान स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीकांत (Srikkanth) ने अनजाने में हेमांग बदानी को चोटिल कर दिया.

दरअसल, श्रीकांत प्री कवरेज के दौरान बल्ले से एक शॉट खेलकर दिखा रहे थे. ऐसे में जब उन्होंने (Srikkanth) बल्ला स्विंग किया तो वह सीधा जाकर हमांग बदानी के हाथ पर लगा. जिससे वह चोटिल हो गए. अनजाने में हुई इस घटना की वजह से हेमांग काफी तकलीफ में नज़र आए.

हालांकि चोटिल होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वह हाथ में पट्टी बांधे हुए नज़र आ रहे थे. राहत की बात है कि हेमांग को किसी भी तरह का कोई फ्रेक्चर नहीं हुआ.

अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

Afghanistan Cricket Team

अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. अफ़ग़ानिस्तान ने मेज़बान टीम को महज़ 105 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया था. जिसमें कप्तान मोहम्मद नाबी, मुजीब उर रहमान और फज़लहक फारूकी ने अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं दूसरी पारी में हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई और रहमुनल्लाह गुरबाज ने पारी का आगाज़ करते हुए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने तेज़ गति से रन बनाते हुए 6 ओवर में ही 83 रन जड़ डाले थे. बहरहाल, अफ़ग़ानिस्तान ने 106 रनों का आसान सा लक्ष्य 10.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.

यहां देखें घटना का वीडियो:

Tagged:

indian cricket team Asia Cup 2022 afghanistan cricket team Sri Lanka Cricket team Srikkanth star Sports