Ishan Kishan: विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल ईशान किशन भारतीय टीम की प्लेइंग XI से बाहर चल रहे हैं. वे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में शामिल थे और रोहित शर्मा के साथ ओपन करने आए थे लेकिन शुभमन गिल के टीम से जुड़ते ही उनकी छुट्टी हो गई. अब उनकी परेशानी और बढ़ने वाली है. इस बार उनकी परेशानी एक अनुभवी विकेटकीपर ने बढ़ाई है.
विकेटकीपर बल्लेबाज का धमाकेदार प्रदर्शन
विश्व कप 2023 के साथ ही भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) भी खेली जा रही है. गुजरात और आंध्रप्रदेश के बीच हुए मैच में आंध्रा के लिए खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने न सिर्फ तूफानी पारी खेली बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाई. भरत ने 41 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 60 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. बता दें कि IPL में श्रीकर भरत (Srikar Bharat) हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टायटंस की ओर से खेलते हैं.
ईशान के लिए बने खतरा
श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने 60 रन की पारी खेली है इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि उन्होंने ये पारी बतौर सलामी बल्लेबाज खेली है. ईशान किशन (Ishan Kishan) भी एक सलामी बल्लेबाज ही हैं इसलिए अगर श्रीकर की फॉर्म ऐसी ही रही और मुश्ताक ट्रॉफी में ऐसी ही कुछ और पारियां खेली तो वो सबसे बड़ा खतरा किशन के लिए ही होंगे क्योंकि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अभी भी टीम इंडिया में खुद को स्थापित नहीं कर पाया है.
ईशान ने ली थी भरत की जगह
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान श्रीकर भरत (Srikar Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक साथ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था. पहला मौका श्रीकर भरत को दिया गया लेकिन वे सभी 4 टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे इसके बाद WTC फाइनल में भी उनका बल्ला नहीं चला. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में ईशान किशन ने भरत को रिप्लेस किया. केएल राहुल की जब तक टीम में नहीं थे ईशान विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में रहे लेकिन फिलहाल वे प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को दिया न्यूज़ीलैंड को रौंदने का गुरुमंत्र, इन 2 खिलाड़ियों को शामिल करने की दी सलाह