RCB vs DC: मैन ऑफ द मैच श्रीकर भरत ने जाहिर की मैच फिनिश करने की खुशी, कहा- कुछ भी आसान नहीं होता...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Srikar Bharat

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दिलाई। इस मैच में RCB की जीत के हीरो रहे श्रीकर भरत (Srikar Bharat), जिन्होंने अपनी टीम की बिखरती हुई पारी को संभाला और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को 7 विकेट से एक बड़ी जीत दिलाई। मैच खत्म होने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने मैच फिनिश करने को लेकर खुशी जताई और साथ ही कहा कि बस वह सहीं गेंद का इंतजार कर रहे थे, जिसे वह हिट करें।

श्रीकर भरत ने जताई खुशी

Srikar Bharat

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी टीम को मैच जिताना एक खूबसूरत अहसास होता है और अगर ये जीत आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई हो, तो मानो जीत की खुशी दोगुनी हो जाती है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिलाई और इसके लिए उन्हें ग्लेन मैक्सवेल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। 78 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए भरत को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद युवा खिलाड़ी ने कहा,

"आखिरी गेंद पर शानदार जीत, और इसे फिनिश करने का एक बहुत ही अच्छा एहसास हो रहा है। मैक्सी और मैं बस एक दूसरे से कहते रहे कि उस गेंद को आखिर तक देखते रहो। मैं मैच में किसी भी पल नर्वस नहीं था और मैं सिर्फ सही गेंद और उसे हिट करने के मौके की तलाश में था। मैंने कड़ी मेहनत की है और कुछ भी आसान नहीं होता है। इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा।"

Srikar Bharat- मैक्सवेल ने पार लगाई नईया

Srikar Bharat

दिल्ली कैपिटल्स के दिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। ओपनिंग जोड़ी तो पावर प्ले में ही आउट हो गई। फिर एबी डिविलियर्स भी 26 रन पर आउट हो गए। ऐसा लग रहा था कि अब मैच आरसीबी के हाथ से निकल रहा है, लेकिन फिर Srikar Bharat और ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय साझेदारी ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

आखिरी गेंद पर टीम को 5 रनों की दरकार थी और पिछले मैच में एक ऐसी ही क्लोज हार मिली थी। ऐसे में आरसीबी के खेमे में सभी दिल थाम कर बैठे हुए थे, तभी आवेश खान की गेंद को भरत ने छक्के के लिए बाउंड्री पार भेजा और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैक्सवेल ने भी दूसरे छोर से पूरा साथ निभाया और वह 33 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर श्रीकर भरत आईपीएल 2021