वेस्टइंडीज दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर गया है ये खिलाड़ी, भारत आते ही छीन ली जाएगी टीम इंडिया की जर्सी
Published - 03 Jul 2023, 12:37 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरु हो रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. टेस्ट सीरीज के लिए जहां पहली बार यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हुआ है वहीं चतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया गया है. टेस्ट सीरीज के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिली है जिसका प्लेइंग XI से बाहर होना तय है.
ये खिलाड़ी रहेगा प्लेइंग XI से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम जब 12 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उतरेगी तो प्लेइंग XI से वो खिलाड़ी बाहर होगा जो लगातार कई टेस्ट मैच से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा तो रहा है लेकिन उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इसी वजह से पहले टेस्ट और शायद दूसरे टेस्ट में भी वो प्लेइंग XI से बाहर ही रहेगा. हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत की.
अपने प्रदर्शन से किया निराश
ऋषभ पंत के इंजर्ड होने के बाद ऋद्धिमान साहा, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों पर तरजीह देते हुए के एस भरत को मौका दिया गया था. पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 4 टेस्ट और फिर WTC फाइनल पांचों टेस्ट में के एस भरत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वे 5 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 129 रन बना सके. इस प्रदर्शन के बाद उनका टीम में बने रहना मुश्किल है.
इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू
के एस भरत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग XI में जगह दी जाएगी. ईशान किशन पिछले 5 टेस्ट मैचों से टीम में होने के बावजूद डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. संभव है वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 और वनडे के बाद उनके टेस्ट में डेब्यू का लंबा इंतजार समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- बद से बदतर हुए कप्तान बाबर आजम के हालात, फुटपाथ पर बितानी पड़ रही है रात, तस्वीरें देख फैंस के निकले आंसू
Tagged:
team india WI vs IND Srikar Bharat