3 मैचों में कटाई नाक, अब किसी हाल में इस खिलाड़ी को बर्दाश्त नहीं करेंगे रोहित शर्मा, बेंच पर बैठे मैच विनर को देंगे मौका

Published - 03 Mar 2023, 08:33 AM

Ishan Kishan के लिए इस खिलाड़ी को कुर्बान करेंगे रोहित शर्मा, 3 मैचों में कटाई टीम इंडिया की नाक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट भारत के हाथों से निकल गया. पहले दो टेस्ट जीत कर सीरीज में 2-0 की लीड ले चुकी थी. लेकिन इंदौर में मेहमानों ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर बड़ा पलटवार किया है. सीरीज की शुरुआत जब हुई थी तो टीम इंडिया में तीन ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिन्हें टेस्ट में डेब्यू करना था. इन तीन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत (Srikar Bharat) को तो डेब्यू का मौका मिला है लेकिन अभी भी एक खिलाड़ी अपनी टेस्ट डेब्यू के इंतजार में है. कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्हें अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में मौका मिल सकता है.

फ्लॉप रहे हैं श्रीकर भरत

Srikar Bharat impresses, top-order fails in warm-up match against Leicestershire | Cricket News - Times of India

टेस्ट सीरीज की शुरुआत में टीम इंडिया ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को डेब्यू का मौका दिया था. इसकी वजह थी ईशान का हालिया वनडे और टी 20 में खराब प्रदर्शन. डेब्यू के बाद भरत तीनों ही टेस्ट में प्लेइंग XI का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्हें बल्लेबाजी का भरपूर मौका मिला लेकिन वे मौके भुना नहीं पाए हैं. श्रीकर (Srikar Bharat) का फ्लॉप होना उनके लिए तो नुकसान दायक है ही टीम इंडिया के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है.

4 पारियों में 54 रन

KS Bharat impresses, top-order fails in warm-up match against Leicestershire | Cricket - Hindustan Times

श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने तीन टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 8, 6, 23 और 17 रन बनाए हैं. उनके पास इस दौरान बड़ी पारी खेलकर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका था लेकिन वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अगर वे इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहते हैं तो फिर चौथे टेस्ट में उनका प्लेइंग XI में (Ishan Kishan may replace Srikar Bharat) बने रहना मुश्किल है.

किशन को मिल सकता है मौका

Ishan Kishan Biography, Age, Height, Girl Friend, News, Net worth

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया श्रीकर भरत की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan may replace Srikar Bharat) को मौका दे सकती है. ईशान किशन (Ishan Kishan) टेस्ट में डेब्यू करते हुए ये पूरी कोशिश करेंगे कि ऋषभ पंत की चोट की वजह से खाली विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह को बेहतरीन प्रदर्शन से भरा जाए. अगर किशन ऐसा करने में सफल होते हैं तो वनडे और टी 20 के साथ टेस्ट में भी वे नियमित रुप से टेस्ट खेल सकते हैं. बता दें कि ईशान अभी तक 10 वनडे और 24 टी 20 खेले हैं.

ये भी पढे़ं- VIDEO: उमेश यादव की घातक गेंदबाजी से उखड़ा स्टंप, हवा में 5 फीट तक उछली गिल्लियां, मंजर देख कोहली-स्टार्क के भी छूटे पसीने

Tagged:

ISHAN KISHAN ind vs aus ind vs aus 4th test Srikar Bharat