पाकिस्तानी दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बहुत बड़ा झटका, 'श्रीराम' ने छोड़ दिया साथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2021, AUS vs PAK: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने किया गेंदबाजी का फैसला, पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी पाकिस्तान

Sridharan Sriram: 4 मार्च से ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तानी दौरा शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे के लिए जा रही है।इस दौरे पर टीम को तीनो फ़ोर्मेट में हिस्सा लेना है। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। साल 2016 से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ जुड़े स्पिन बॉलिंग कोच श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) ने पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए मना कर दिया है। ऐसे में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेल्या को अपने नए स्पिन बॉलिंग कोच की खोज है।

Sridharan Sriram ने छोड़ा ऑस्ट्रेलिया का साथ

Sridharan Sriram

पिछले 6 साल से ऑस्ट्रेलिया की सफलता में श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) का बहुत बड़ा योगदान रहा है। श्रीराम की अगुवाई में कई कंगारू टीम के गेंदबाजो की गेंदबाज़ी में निखार आया है। श्रीधरन भारत के लिए भी एक वनडे मैच खेल चुके हैं। श्रीराम पिछले 3 सालों से फुलटाइम ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग सेटअप का हिस्सा रहे हैं। श्रीराम पहले 2016 में भारत में हुए टी20 विश्व कप से पहले कुछ वक्त के लिए बतौर स्पिन गेंदबाजी कोच टीम से जुड़े थे।

इसके बाद Sridharan Sriram श्रीलंका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भी गए थे। इसके 1 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत का दौरा किया था। तब टीम को दो टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी और इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में हुई टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी थी।ऑस्ट्रेल्या ने भारतीय उपमहाद्वीप पर मिली इस हार का सबक लिया और श्रीधरन श्रीराम को अपने साथ जोड़ा। शुरू में वो बतौर कंसल्टेंट टीम से जुड़े और बाद में टीम के असिस्टेंट कोच बन गए।

क्या डेनिएल विटोरी हैं सीए की पसंद?

publive-image

श्रीधरन श्रीराम के पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए मना करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नए कोच की तलाश है। ऐसे में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनिएल विटोरी का नाम सबसे आगे चल रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रवक्ता ने इस बीच क्रिकबज को बताया कि वे इस रोल के लिए डेनिएल विटोरी से बात कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान दौरे में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में विटोरी से डील की संभावना कम है।

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी से स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका संभालने को लेकर बात की है। विटोरी ने साल 2019 से 2021 तक बांग्लादेश क्रिकेट  टीम की अगुवाई की है। साल 2017 में भारत आने से पहले भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों की विटोरी से बातचीत हुई थी। पिछली बार जब कोई ऑस्ट्रेलियाई टीम सपोर्ट स्टाफ में स्पेशलिस्ट कोच के बिना उपमहाद्वीप के दौरे पर आई थी, तो वह साल 2013 था। तब भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को बुरी हार झेलनी पड़ी थी।

Sridharan Sriram की देखरेख में सुधरी गेंदबाजी

Sridharan Sriram

साल 2017 में पहली बार श्रीराम ने भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में योगदान दिया था। तब कंगारू टीम ने पुणे टेस्ट जीता था और बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने मैच में 70 रन देकर 12 विकेट लिए थे।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय श्रीराम को दिया था और उन्हें शानदार स्पिन गेंदबाजी कोच बताया था। बीते सालों में एश्टन एगर, मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ियों ने भी अपने खेल में आए सुधार के लिए श्रीराम की तारीफ की है। वहीं, श्रीराम की देखरेख में नाथन लॉयन एडम जंपा की गेंदबाजी में भी अलग ही धार नजर आई है।

ऐसी दिख रही है कंगारू टेस्ट टीम

Sridharan Sriram

पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, जोश इंगलिस, नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा , मिचेल मार्श, मिचेल स्वेपसन और माइकल नेसर।

Australia Cricekt Team Daniel Vettori Sridharan Sriram