बड़ी खबर:एशिया कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चली नई चाल, इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को बनाया हेड कोच

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sridharan Sriram

Sridharan Sriram: एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T20 विश्वकप के लिए अपने नए हेड कोच की घोषणा की है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) को बांग्लादेश की T20 क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया है.

BCB डायरेक्टर ने Sridharan Sriram को नियुक्त करने पर दिया बड़ा बयान

Sridharan Sriram

बीसीबी डायरेक्टर ने श्रीधरन श्रीराम को नियुक्त करने के बाद एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि T20 वर्ल्डकप उनका मैन टारगेट रहेगा. द डेली स्टार पर बातचीत करते हुए नजमुल हसन ने कहा,

"हां, हमने श्रीराम को टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए चुना है। हम फ्रेश माइंडसेट के साथ एशिया कप में उतरेंगे और नए हेड कोच इस टूर्नामेंट से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे और टी20 वर्ल्ड कप हमारा मेन टारगेट है। कुछ लोग कह सकते हैं कि एशिया कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में नया कोच क्यों, लेकिन जैसा कि मैंने कहा हमारा मेन टारगेट टी20 वर्ल्ड कप है."

बता दें कि श्रीधरन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी रह चुके हैं. जब डैरन लेमन टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच थे तो, उस दौरान श्रीधरन टीम के स्पिन गेंदबाज़ी कोच थे.

बतौर खिलाड़ी नहीं कर पाए कुछ खास

Sridharan Sriram

आपको बता दें कि श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिर्फ 8 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत 81 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने सिर्फ 9 विकेट ही झटके हैं. वहीं श्रीधरन श्रीराम आईपीएल में भी 2 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने कुल 31 रन बनाए हैं.

इसके अलावा बात करें बांग्लादेश की तो, बांग्लादेश एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला 30 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जिसमें श्रीधरन श्रीराम पहली बार टीम के मुख्य कोच के रूप में नज़र आएंगे.

Bangladesh national cricket team Bangladesh Cricket Board Sridharan Sriram Asia Cup 2022