बड़ी खबर: अचानक से चयनकर्ताओ ने वनडे सीरीज से किया इस दिग्गज खिलाड़ी को बाहर अब कौन होगा टीम का नया विकेटकीपर बल्लेबाज?
Published - 03 Dec 2017, 04:50 PM

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहा है। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त डोमिनेट किया है। इस टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद 10 दिसंबर से दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चांडिमल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
टेस्ट कप्तान दिनेश चांडिमल को वनडे सीरीज से किया बाहर
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान दिनेश चांडिमल को भारत के खिलाफ अगले रविवार यानि 10 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखने का एक चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।
श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में तो लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है। इसी बीच कप्तान दिनेश चांडिमल ने ही कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजों का सामना करने का साहस दिखाया है और ऐसे में दिनेश चांडिमल को ही वनडे सीरीज से बाहर करने का फैसला कुछ पच नहीं रहा है।
चांडिमल इस साल रहे हैं फ्लॉप, लेकिन पिछले साल वनडे में किया था धमाल
लेकिन वहीं दिनेश चांडिमल के इस साल के औवर ऑल प्रदर्शन को देखा जाए तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो केवल 18 की औसत से 15 पारियों में 259 रन ही बना सके हैं। दिनेश चांडिमल की इस फॉर्म से आश्चर्य तो इसलिए होता है, कि यही दिनेश चांडिमल पिछले साल वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के सबसे बेस्ट बल्लेबाज साबित हुए थे। चांडिमल ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में 59.63 की औसत से 659 रन बनाए थे।
असेला गुनारत्ने और गुनाथिलका की हुई वनडे टीम में वापसी
वहीं श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज के लिए नियमित वनडे कप्तान उपुल थरंगा को टीम से ही बाहर करने के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा को कप्तान नियुक्त किया गया है।
दिनेश चांडिमल और उपुल थरंगा को तो वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है, वहीं श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुनाथिलका और ऑलराउंडर असेला गुनारत्ने की लंबे समय के बाद वापसी हुई है।