IND vs SL वनडे सीरीज से पहले टीम को तगड़ा झटका, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

Published - 31 Jul 2024, 05:28 AM

IND vs SL वनडे सीरीज से पहले टीम को तगड़ा झटका, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs SL टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। सीरीज के तीनों मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम का दबदबा देखने को मिला, जिसके चलते मेजबान श्रीलंका को 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी। वहीं, अब टीम इंडिया की निगाहें तीन मैच की वनडे सीरीज पर होगी। दो दिन बाद कोलंबो में इस श्रृंखला का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले ही टीम का एक खतरनाक खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसके चलते उनके IND vs SL वनडे सीरीज में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है।

IND vs SL वनडे सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका

  • टी20 के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। कोलंबो का मैदान इन मुकाबलों की मेजबानी करने वाला है। टी20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया का लक्ष्य वनडे सीरीज जीतने का होगा।
  • दूसरी ओर, टी20 में फ्लॉप रही श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज में धमाल मचाने की फिराक में होगी। हालांकि, इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण उनका वनडे सीरीज का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है।
  • दरअसल, 30 जुलाई को पल्लेकेले में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

बांए कंधे पर आई चोट

  • भारत की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए श्रीलंका का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया, जिसकी वजह से उसको मैच बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। वहीं, अब इस खिलाड़ी के वनडे सीरीज से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है।
  • टीम इंडिया की पारी के सातवें ओवर में चामिंडू विक्रमसिंघे ने ऑफ स्टंप के बाहर शिवम दुबे को गेंद करवाई, जिस पर बल्लेबाज ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर लगाया।
  • शिवम दुबे के शॉट को देखने के बाद लग रहा है कि गेंद बाउंड्री के पार चली जाएगी, लेकिन मथीशा पथिराना ने शानदार फील्डिंग करते हुए डाइव लगाई और चौका रोक लिया।

टीम से होगा ये खिलाड़ी बाहर

  • लेकिन इसी के साथ वह खुद को चोटिल कर बैठे। मैदान पर फिसलने की वजह से मथीशा पथिराना के कंधों पर चोट आ गई और वह दर्द से कहराते हुए दिखे। इसके चलते उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
  • खबर है कि उनके बाएं कंधे पट चोट आई है। इंजरी के कारण मथीशा पथिराना श्रीलंका (IND vs SL) के लिए एक भी ओवर नहीं डाल पाए। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड उनकी फिटनेस के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
  • लिहाजा, संभावना है कि वह वनडे सीरीज से बाहर हो सकता हैं। हालांकि, अगर उनकी चोट गंभीर नहीं है तो वह टीम का हिस्सा बने रहेंगे। बता दें कि दो टी20 मैच में उनके हाथ पांच सफलताएं लगी है।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: तीसरे T20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सूर्या ने हार्दिक समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी अब नीली जर्सी पहनने को तरसेंगे, श्रीलंका दौरा साबित हुआ फेयरवेल मैच

Tagged:

IND vs SL Matheesha Pathirana IND vs SL 2024 Sri Lanka Cricket team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर