Arijit Singh: क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खास पहचान बनाई है. जिन्हें फैंस के लिए भुलाना आसान नहीं होता है. लेकिन, क्रिकेट की दुनिया का एक दस्तूर है कि संन्यास लेना ही पड़ता है. लेकिन कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद भी घरेलू टी20 लीग में खेलना जारी रखते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. जिसने क्रिकेट के बाद सिंगिग की दुनिया में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी. सोशल मीडिया पर गाने का वीडियो वायरल हो चुका है. गाना सुनने के बाद आपको भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की याद आ जाएगी...
ये दिग्गज क्रिकेटर बना सिंगर
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लथिस मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने बॉलिंग एक्शन के जरिए विश्व भर में एक खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए. उनकी गेंदबाजी पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता था.
मगर उन्होंने साल 2021 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकन, उसके बाद वह कोचिंग में अहम किरदार निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लथिस मलिंगा को क्रिकेट के बाद सिंगिग का भी काफी शौक है. उनका एक सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मलिंगा स्टूडियों में गाना रिकॉर्ड करते हुए नजर आए. बता दें कि लथिस मलिंगा के गाने और आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं फैंस उन्हें ये भी कह रहे हैं कि वो अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की राह पर निकल गए हैं.
फैंस ने भारतीय सिंगर Arijit Singh से की तुलना
लथिस मलिंगा (Lasith Malinga) का वीडियो सामने आने के बाद फैंस उनकी आवाज और गाने के दिवाने हो गए हैं. भाला ऐसा कैसे हो सकता था कि फैंस उनकी तारीफ किए बिना रह जाए. कमेंट बॉक्स में फैंस ने तारीफो के पुल बांध दिए. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक अच्छा गेंदबाज सफल सिंगर'. वहीं दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि, "भाई अब सभी सिंगर का करियर खत्म कर देगा." तीसरे यूजर ने तो उनती तुलना भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) से कर डाली.
शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर
लथिस मलिंगा (Lasith Malinga) का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने ने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट चटकाए हैं. जबकि 226 वनडमैचों में 338 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं आईपीएल की बात करते को श्रीलंक खिलाड़ी ने मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए. फिहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़े: सेंटा क्लॉस बनकर बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना से मिलने पहुंचे एमएस धोनी, तस्वीर से सोशल मीडिया पर मचा बवाल