MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 मई को धर्मशाला में खेलेगी. इस मैच के लिए खिलाड़ियों ने दिल्ली के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए उड़ान भर ली है. इसी बीच चेन्नई के लिए खेल रहे 21 साल के श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे डाला है. उन्होंने धोनी को अपने पिता का दर्जा दे दिया है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं....
श्रीलंकाई खिलाड़ी ने MS Dhoni को दिया पिता का दर्जा
- एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास ले सकते हैं. ऐसी मीडिया में खबरे हैं. उससे पहले उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी हैंड ओवर कर दी है. धोनीलंबे समय से IPL खेल रहे हैं. उन्होंने पहले सीजन में ही CSK के लिए कप्तान चुना गया.
- इस दौरान उन्होंने आईपीएल में सीएसके से जुड़ने वाले युवा खिलाड़ियों के करियर को बनाने और उन्हें निखारने में अहम भूमिका निभाई. यह बात किसी से छिपी नहीं है. धोनी की कप्तनी में श्रीलंका के जूनियर मलिंगा कहे जाने वाले मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) की साल 2022 में एंट्री हुई.
- उन्हें धोनी की खोज माना जाता है. इस खिलाड़ी को टैलेंट को निखारने में माही ने कड़ी मेहनत की. जिसकी वजह से IPL में पथिराना स्टार गेंदबाज बन सके. लेकिन. धोनी की रेख देख में शानदार प्रदर्शन करने वाले मथीशा पथिराना भी कई बार धोनी की प्रशंसा कर चुके हैं.
- लेकिन, इस बार उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, "मेरे पिता के बाद क्रिकेटिंग लाइफ में एमएस धोनी (MS Dhoni) पिता की भूमिका निभा रहे हैं."
मैने धोनी से बहुत कुछ सीखा है- पथिराना
- मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने में एक खास मुकाम हासिल किया है. जिसका श्रेय धोनी को जाता है.
- उन्होंने इस प्लेयर को बनाने में काफी समय दिया. किसी टीम होते तो उन्हें कब का बाहर कर दिया जाता, लेकिन, धोनी ने ऐसा नहीं किया. यही वजह है कि पथिराना धोनी की तारीफ करते नहीं थकते. CSK की वेबसाइट को मुताबिक
''धोनी मेरा बहुत ख्याल रखते हैं. मैनें उनसे बहुत कुछ सीखा है. जब मैं आईपीएल में आया तो एक बच्चा था कोई मुझे नहीं जानता था धोनी ने मुझे ट्रेन किया और बहुत कुछ सीखाया. वह मुझे छोटी-छोटी चीजें बताते रहते हैं. जिससे मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ता है.''
मथीशा पथिराना को CSK में धोनी की वजह से मिली जगह
- मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) 2022 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रूप CSK में शामिल किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 सीज़न के लिए एमएस धोनी के हस्तक्षेप से पथिराना को तेजी से चेन्नई की टीम में शामिल किया गया था.
- तब से वह टीम फ्रेंचाइजी से था जुड़े हुए हैं. पहले सीजन में पथिराना को 2 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्हें 2 विकेट मिले. बता कि दें कि IPL 2024 में मथीशा पथिराना अब 20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटका दी है.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को अगर बचानी अपनी लाज, तो कप्तान को करने होंगे ये 3 बड़े बदलाव, तभी जीत की राह पर लौट सकती है टीम