टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह समेत इस फ्लॉप खिलाड़ी का कटा प्लेइंग-XI से पत्ता

Published - 26 Sep 2025, 07:38 PM | Updated - 26 Sep 2025, 11:38 PM

IND vs SL

IND vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का अंतिम मुकाबला भारत-श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 8 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, यह मैच भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के लिए केवल औपचारिकता मात्र ही रहने वाला है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

जबकि श्रीलंका (IND vs SL) का भी वापसी का टिकट 23 सितंबर को ही कट चुका था। इससे पहले श्रीलंका का सामना 23 सितंबर को बांग्लादेश से हुआ था, जिससे उन्हें शर्मनाक हार मिली थी। वहीं, टीम इंडिया ने अपने अंतिम मैच में उसी बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल करके यहां पहुंची है।

दो बदलाव के साथ उतरा भारत

एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को खिलाया जा रहा है।

वहीं, शिवम दुबे को भी फाइनल मैच से पहले आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह हर्षित राणा को अंतिम एकादश में जगह मिली है। भारत के अलावा श्रीलंका (IND vs SL) ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है।

उन्होंने चमिका करुणारत्ने की जगह जनिथ लियानागे को टीम में शामिल किया गया है। 30 वर्षींय जनिथ लियानागे बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो कि दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं। साथ ही इस टूर्नामेंट में वह पहली बार मुकाबला खेल रहे हैं।

IND vs SL: हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी

एशिया कप के इतिहास में हमेशा से ही भारत का श्रीलंका (IND vs SL) पर दबदबा देखने को मिलता रहा है। बीते 10 मैचों में भारतीय टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि इससे पहले साल 2024 में खेली गई टी20 श्रृंखला में भी भारत ने श्रीलंका को 0-3 से हराया था। जबकि यह सीरीज श्रीलंकाई गढ़ में खेली गई थी।

वहीं, अभी तक खेले गए कुल 32 टी20 मैचों में भारत ने 21 बार जीत हासिल की है तो श्रीलंका (IND vs SL) सिर्फ 9 मैच जीतने में सफल रही है। साथ ही एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था तो एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था। आंकड़ों पर भारत का दबदबा श्रीलंका पर साफ नजर आ रहा है, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर -4 का मुकाबला उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां अब तक इस टूर्नामेंट के अधिकांश मुकाबले खेले गए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की जो, भारत-श्रीलंका मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारी संख्या में दर्शक अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच चुके हैं, लेकिन मैच शुरू होने से पहले एक नजर यहां की पिच पर डाल लेते हैं।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए अंतिम पांच मैचों में अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं। एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने इसी मैदान पर 171 रन बनाए थे, जिसे काफी आसानी से भारत ने चेज कर लिया था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए थे।

यानी साफ है कि पिच पर रन मौजूद हैं, लेकिन बल्लेबाजों को संयम और गेंद के अनुसार अपने तरकस से शॉट्स निकाला होगा। साथ ही सिंगल-डबल पर अधिक भरोसा दिखाना होगा, ताकि पहले बैटिंग करने वाली टीम 20 ओवर में 160-170 का स्कोर छू सके। साथ ही रनों का पीछा करने वाली टीम को भी गेंद के अनुसार अपने शॉट्स खेलने होंगे।

डेथ ओवर्स स्पेशलिष्ट जसप्रीत बुमराह पॉवरप्ले में ही क्यों कर दे रहे 3 ओवर, अब जाकर बड़ी वजह आई सामने

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा

IND vs SL 18th Match Prediction in Hindi: क्या भारत आजमाएगा अपनी बेंच स्ट्रेंथ? पिच रिपोर्ट, स्कोर और विजेता टीम की पूरी जानकारी

Tagged:

team india IND vs SL India vs Sri Lanka Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर