19 साल बाद जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ पथुम ने रचा इतिहास, दूसरे ODI में श्रीलंका ने दी ऑस्ट्रेलिया को मात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sri lanka record run chase Against australia pathum nissanka scored hundred

श्रीलंका (Sri Lanka) ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में करारी शिकस्त दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में गया था. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान आरोन फिंच ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए विरोधी टीम को गेंदबाजी का न्योता दिया था.

अपने फैसले के मुताबिक पहले लक्ष्य निर्धारित करने उतरी कंगारू टीम ने 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए. जीत के लिए मेजबान टीम को 292 रन की दरकार थी. जिसके जवाब में उतरी श्रीलंका (Sri Lanka) ने इस लक्ष्य को 4 विकेट पर हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिया हुआ 292 रन का लक्ष्य भी मेजबान टीम के सामने साबित हुआ बौना

 Sri Lanka won by 6 wickets Against AUS

दरअसल दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. अब तक 3 मैच संपन्न हो चुके हैं और श्रीलंका (Sri Lanka) इस सीरीज पर 2-1 से बढ़त हासिल कर चुकी है. इस श्रृंखला को अपने नाम करने के लिए मेजबान टीम को एक मैच में जीत की और दरकार है. यदि एक और मुकाबला लंकाई टीम अपने नाम करती है तो मेहमान टीम के हाथ से ट्रॉफी निकल जाएगी. बात करें रविवार को खेले गए तीसरे रोमांचक वनडे की तो ये मुकाबले बेहद दिलचस्प रहा.

तीसरे वनडे में श्रीलंका (Sri Lanka) के सामने 292 रन का एक बड़ा टारगेट था जिसे टीम मेजबान टीम ने 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. लंकाई टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका बल्ले से पथुम निसांका ने निभाई और एक शानदार शतकीय पारी खेली. जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए. करीब 19 साल के बाद इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है.

19 साल बाद निसांका ने तोड़ा सूर्या का रिकॉर्ड

Nisanka breaks Suriya's record after 19 years

श्रीलंका (Sri Lanka) को जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने पूरा जोर लगा दिया. उन्होंने अपनी 137 रन की पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के भी जड़े. निसांका के वनडे करियर का ये पहला शतक रहा. इस पारी के साथ ही उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का लगभग 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. निसांका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर के तौर पर लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं.

इससे पहले ये रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम पर दर्ज था. साल 2003 में सूर्या ने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था और 122 रन की बड़ी पारी खेली थी. दूसरे नंबर भी जयसूर्या का ही नाम आता था. क्योंकि 2006 में उन्होंने सिडनी के ही मैदान पर 114 रन बनाए थे.  ंं

Pathum Nissanka