ICC T20 WC, SL Vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश के 5 विकेट से हराकर हासिल की शानदार जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sri Lanka vs Bangladesh-ICC T20 World Cup

ICC T20 World Cup 2021 के सुपर 12 ग्रुप-1 में श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) के बीच हुआ 15वां मैच बेहद शानदार रहा. टॉस जीतकर कप्तान दासुन शनाका ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए महमुदुल्लाह को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्ला टीम की शुरूआत अच्छी रही. 20 ओवर में 4 विकेट पर बांग्ला टीम ने 172 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम (Sri Lanka team) ने महज 18.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.

बांग्लादेश ने 172 रन का खड़ा किया था स्कोर

Sri Lanka vs Bangladesh

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को मोहम्मद नईम और लिटन दास ने अच्छी शुरूआत दी थी. लेकिन, 6ठे ओवर में टीम को पहली सफलता लाहिरू कुमारा ने दिलाया. उन्होंने लिटन दास को 16 रन पर ही चलता किया. लाहिरू की गेंद पर लिटन 16 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे शाकिब अल हसन सिर्फ 10 रन बनाकर करूणारत्ने की गेंद पर गेंद पर बोल्ड हो गए.

यहां से मुश्फिकुर रहीम ने टीम की पारी को संभाला और नईम के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज नईम ने 52 गेंद में 60 रन की अच्छी पारी खेली. अफिफ हुसैन भी महज 6 गेंद पर 7 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. कप्तान महमुदुल्लाह ने नाबाद 10 रन की पारी खेली. नईम और मुश्फिकुर की पारी की बदौलत टीम ने 172 रन का स्कोर खड़ा किया था.

श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) की ओर से गेंदबाजों को ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई. करूणारत्ने को 1 विकेट, फर्नांडों को 1 सफलता और लाहिरू को विकेट हासिल हुआ. इसके अलावा एक भी गेंदबाज को कामयाबी हासिल नहीं हुई. इस मैच में बांग्ला टीम के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार रहा.

लंका टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की शानदार जीत

Sri Lanka vs Bangladesh-T20 World Cup

172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) की शुरूआत अच्छी नहीं रही. शाकिब अल हसन ने एक बार फिर से 2 विकेट लेकर लंकाई टीम की कमर तोड़ दी थी. महज 80 रन के अंदर लंका टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. एक समय तो ऐसा लगा कि इस मुकाबले का पक्ष बांग्लादेश की टीम की ओर चला गया. लेकिन, असलंका और भानुका ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.

असलंका ने 49 गेंद पर 80 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं भानुका ने 31 गेंद पर 53 रन बरसाए. इन दोनों की बेहतरीन पारी की वजह से ही से ही श्रीलंका टीम (Sri Lanka team) इस मुकाबले पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत टीम ने जीत भी हासिल की. महज 18.5 ओवर में ही लंकाई टीम ने 172 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच का पासा पलट दिया और बांग्लादेश के हाथ से जीत छीन ली.

dasun shanaka ICC T20 World Cup 2021 mahmudullah