BAN vs SL: मेंडिस-करूणारत्ने ने बल्ले से बरपाया कहर, तो लाहिरू की गेंद पर नाचे बल्लेबाज, बांग्लादेश को 192 रन से रौंद श्रीलंका ने जीता दूसरा टेस्ट

author-image
Nishant Kumar
New Update
sri-lanka-won-by-192-runs-against-bangladesh-in-ban-vs-sl-second-test-match

BAN vs SL: श्रीलंका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई थी. टी20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज भी मेहमान टीम के नाम रही. दूसरे मैच में मेजबान टीम को मेहमान टीम के हाथों 192 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ लंकाई टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. आइए आपको बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पूरी जानकारी देते हैं.

BAN vs SL मैच में मेहमान टीम ने दिया था पहाड़ जैसा लक्ष्य

  • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (BAN vs SL) मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ.
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने बोर्ड पर 531 रन लगाए. इस दौरान करुणारत्ने, विकेटकीपर कुसल मेंडिस, कप्तान धनंजय डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस का बल्ले से अहम योगदान देखने को मिला.
  • करुणारत्ने ने (86), कुसल (93), धनंजय (70), कामिंदु मेंडिस (92) की बदौलत लंकाई टीम ने पहली पारी में 531 रन बनाए.

दूसरी पारी में लंकाई टीम ने 157 रन बनाकर घोषित कर दी थी पारी

  • दूसरी पारी में श्रीलंका ने बांग्लादेश (BAN vs SL) के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 157 रनों के साथ पारी घोषित कर दी.
  • इस दौरान एंजेलेव मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका.
  • टीम के लिए शाकिब अल हसन और हसन महमूद ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. पहली पारी में शाकिब ने तीन और हसन महमूद ने दो बल्लेबाजों को आउट किया.
  • श्रीलंका की दूसरी पारी में शाकिब ने 1 विकेट लिया और हसन महमूद ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

ये भी पढ़ें:IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

बांग्लादेश की टीम शुरू से ही पिछड़ती नजर आई

  • श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 530 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (BAN vs SL) शुरुआत से ही खेल में पिछड़ती नजर आई.
  • यही वजह रही कि टीम पहली पारी में महज 178 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली.
  • बांग्लादेश के 178 रन पर ऑलआउट होने के कारण श्रीलंका को पहली पारी में 352 रनों की बढ़त मिली. उम्मीद थी कि बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में बेहतर वापसी करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
  • लंका के खिलाफ दूसरी पारी में भी बांग्लादेश 318 रन ही बना सका. परिणामस्वरूप, बांग्लादेश दोनों पारियों में कुल 496 रन ही बना सका और श्रीलंका ने कुल 192 रनों से मैच जीत लिया.

प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंकाई टीम को हुआ फायदा

  • बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका (BAN vs SL) की गेंदबाजी की बात करें तो मेहमान टीम गेंदबाजी में भी शानदार नजर आई.
  • पहली पारी में असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. विश्वा फर्नांडो, प्रभात जयसूर्या और लाहिरू कुमारा ने दो-दो विकेट लिए
  • बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में लंका की गेंदबाजी अच्छी रही. लाहिरू कुमारा ने दूसरी पारी में कुल 4 विकेट लिए.
  • वही कामिंदु मेंडिस ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले. जीत के साथ लंकाई टीम WTC अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है.

ये भी पढ़ें : 16 गेंदों पर 37 रन…42 की उम्र में एमएस धोनी ने दिखाया जवानी का जोश, दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर ली रिमांड, घातक बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

kusal mendis dimuth karunaratne bangladesh cricket team Sri Lanka Cricket team BAN vs SL