Asian Games 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भारत को उसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता रहा है. इसकी वजह ये है कि बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम से जीतने में सफल नहीं हो पाती है. टी 20 विश्व कप 2022 और एशिया कप 2023 में खेले गए मैच इस बात के हालिया सबूत हैं लेकिन श्रीलंका भी कम नहीं है. एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने ही पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर से किया था और अब कुछ ऐसा ही एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भी हुआ है. आईए मैच पर एक नजर डालते हैं.
75 रन बना सकी पाकिस्तान
24 सितंबर को एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बना सकी. सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दो अंकों में पहुँच सकी. श्रीलंका के लिए उद्धेशिका प्रोबधनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
6 विकेट से जीती श्रीलंका
76 रन के मामूली लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली है. श्रीलंका ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. कप्तानी चमारी अट्टापट्टू ने 14, अनुष्का संजीवनी ने 15, हर्षिता समाराविक्रमा ने 23 रन बनाए. निलाक्षी डिसिल्वा 18 रन पर नाबाद रहीं.
इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से भी बाहर की राह दिखा दी है. हाल ही में खेले गए पुरूष एशिया कप 2023 में भी श्रीलंकाई टीम ने बाबर आजम एंड कंपनी को शिकस्त देते हुए इस खिताबी जंग से बाहर किया था. इससे पहले साल 2022 में भी दसुन शनाका की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
भारत से मुकाबला
पाकिस्तान पर जीत के साथ ही श्रीलंका ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला भारत से होना है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा. गोल्ड मेडल के लिए भारत और श्रीलंका में कड़ी टक्कर की उम्मीद हैं. हालांकि भारत का पलड़ा भारी है.
ये भी पढे़ें- सुरेश रैना ने की भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बनने जा रहा है भारत का अगला युवराज सिंह! बताया चौंकाने वाला नाम
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए आई बुरी खबर, एक साथ वर्ल्ड कप 2023 से 5 खिलाड़ी हुए बाहर